इस साल की मेगा फेस्टिवल सेल के दौरान कई मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली. इससे खरीदारों को बेहद से कम कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदमें में मदद मिली. फेस्टिव सीजन सेल समाप्त होने के बाद इन कीमतों में फिर से उछाल आया है. हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि दमदार फीचर से भरपूर कई स्मार्टफोन्स पर अभी भी कुछ जबरदस्त डील्स मिल रही है. इनमें से एक डील Google Pixel 6a पर भी मिल रही है.
इस डील के तहत Google Pixel 6a फोन अब सिर्फ 30999 रुपये में उपलब्ध है. इतना ही नहीं आप बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील की मदद से इस पर और अधिक अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि फोन की एमआरपी 43,999 रुपये है. ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पूरे 29 फीसदी छूट दे रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 30,999 रुपये रह जाती है. यानी फोन पर फ्लैट 13,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन आप इसे और कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Google Pixel 6a में डुअल-टोन रंगों और बोल्ड वाइजर के साथ एक नया डिजाइन है. इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिाया गया है. साथ ही, Google ने फोन में नई Tensor चिप को पैक किया है और Android 13 को Google के मटेरियल यू थीम के साथ चलता है. हालांकि, यह Pixel 4a के समान दोहरे 12MP कैमरे को बरकरार रखता है.फोन में 4410mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
सैंड आर्टिस्ट ने समुद्र किनारे तस्वीर उकेरकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, देखें कलाकारी
छप्पड़ फाड़ ऑफर! सिर्फ 16,999 रुपये में मिल रहा है 41 हज़ार रुपये वाला Samsung फोन, मच गई लूट
कियारा-सिद्धार्थ के बाद 'खुदा हाफिज' फेम शिवालिका लेंगी फेरे, 9 फरवरी को गोवा में शादी, कौन है दूल्हा?
ये बॉलीवुड नहीं, आईपीएस मीट की PHOTOS हैं, पुलिस अधिकारियों ने लूट ली महफिल, आप भी देखें