Google अपने यूजर्स को लगातार कुछ नया देने के लिए एक्सपीरियंस करता रहता है. इसी कड़ी में आने वाले दिनों में गूगल यूजर्स को नए फीचर्स देगा, जिससे यूजर्स को काफी सुविधा मिलेगी. हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत आए थे और उन्होंने गूगल फॉर इंडिया इवेंट में इन फीचर्स की जानकारी दी थी. फिलहाल इन फीचर्स की टेस्टिंग पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में यूजर्स को ये सुविधाएं मिल जाएंगी.
गूगल सर्च में एक मल्टी सर्च फीचर दिया गया है, अब यूजर्स इसमें फोटो क्लिक करके उसके बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे या फिर स्क्रीनशॉट अटैच करके सर्च करक पाएंगे. इसके लिए Google ऐप में कैमरा ओपन करने की जरूरत होगी. यह फीचर अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा.
अब एंड्रॉयड और डिजीलॉकर को एक साथ जोड़ा जाएगा. ऐसे में जिन यूजर्स के पास डिजिलॉकर ऐप में अपना आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं, वे उन्हें सीधे एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फाइल ऐप में स्टोर कर सकेंगे.
गूगल 2023 से YouTube कोर्सेस नाम की एक नई सुविधा की शुरुआत करेगा. इससे लर्निंग और भी ज्यादा बेहतर व आकर्षित करने वाली होगी. इसके जरिए क्रिएटर्स स्ट्रक्चर्ड लर्निंग एक्सपीरियंस देने के लिए फ्री या पेड कोर्सेस पेश कर सकेंगे. वहीं, कोर्सेस खरीदने वाले व्यूअर्स बिना एड के वीडियो देख पाएंगे. (News18Hindi)
हर आदमी के लिए डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ना मुश्किल काम होता है लेकिन अब Google इसे आसान कर देगा.क्योंकि वह अपने AI और मशीन लर्निंग एल्गो-रिदम का उपयोग करके एक फीचर ला रहा है, जिसमें जल्द ही डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा को पढ़ना आसान हो जाएगा.
ऑनलाइन पेमेंट ऐप Google Pay के लिए नए ‘ट्रांजैक्शन सर्च’ फीचर को पेश किया है. इस नए फीचर की मदद से वॉयस के जरिए यूजर अपने ट्रांजैक्शन के बारे में जान पाएंगे. साथ ही गूगल संदिग्ध ट्रांजैक्शन के लिए पहले से ज्यादा सिक्योरिटी अलर्ट शो करेगा.