एप्पल के आई मैसेज को टक्कर देने के लिए Google ने आधिकारिक तौर पर अपना Android Messages ऐप जारी कर दिया है. करीब महीने भर से चल रहे असमंजस के बाद अब यूजर्स कंप्यूटर के जरिए आरसीएस, एसएमएस सेंड व रिसीव कर सकेंगे. गूगल ने साफ किया है कि यह नया फीचर अभी जारी हुआ है जो अगले सप्ताह तक सबके लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.
इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Android Messages का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा. अपने कंप्यूटर पर जाकर एंड्रॉयड मैसेज की साइट खोलनी होगी जहां क्यूआर कोड स्कैन कर आप फोन व पीसी के बीच कनेक्शन बना पाएंगे. इसके बाद स्मार्टफोन से मैसेज ऐप पर दिए गए तीन डॉट मेन्यू पर जाना होगा और 'मैसेजेस फॉर वेब' पर टैप करना होगा. हालांकि यह फीचर अभी लाइव नहीं हुआ है. इसका फायदा आप पूरी तरह टैप बटन दिए जाने के बाद ही उठा पाएंगे.
इसके अलावा गूगल ने Android Messages में चार नए फीचर का भी ऐलान किया है. यह अब इंटीग्रेटेड GIF सपोर्ट के साथ आ रहा है और इसमें आप GIF सर्च भी कर सकते हैं. इसमें यूजर्स कनवर्सेशन में लिंक को प्रिन्यू कर पाएंगे. साथ ही गूगल ने भेजे गए वेरिफिकेशन कोड व पासवर्ड को कॉपी-पेस्ट की सुविधा का भी ऐलान किया है.
जी-7 समिट में देखें पीएम मोदी का अंदाज, वर्ल्ड लीडर्स उनके साथ हाथ मिलाने को हुए बेताब
अनिल कुंबले से राहुल द्रविड़ तक, क्या करते हैं दिग्गज क्रिकेटर्स के बच्चे
डलहौजी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, तस्वीरों में देखें टूरिस्ट प्लेस के रात के नजारे
दुष्यंत मिश्र के लीफ आर्ट में आसमान भरता है अपने रंग, See Photos