इन दिनों अगर आपको मोबाइल सिम चाहिए या फिर नया खाता खुलवाना हो, हर चीज में आपको अपना आधार देना जरूरी है. बैंक अकाउंट्स से लेकर छोटे-मोटे कामों में भी आज कल आधार नंबर मांगे जाते हैं. आधार की मदद से अब आप आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न भी फाइल कर सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और उसकी आपको तुरंत जरूरत हो तो आप अपना आधार नंबर कैसे पा सकते हैं. अगर नहीं सोचा तो कोई बात नहीं हम आपको आज बताएंगे कि कैसे आपकी यह मुश्किल आसानी से हल हो सकती है...
UIDAI ने हाल ही में एक ट्वीट कर बताया कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपना आधार पा सकता है. इसके लिए बस आपको ‘resident.uidai.gov.in/find-uid-eid’ पर जाना होगा. UIDAI के ट्वीट में लिखा है, आधार गुम गया? चिंता की बात नहीं. इस पेज https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर जाइए और अपना आधार कार्ड दोबारा डाउनलोड कर लीजिए. इसके अलावा आप अपने पास के आधार सेंटर पर जाकर ‘Find Aadhaar’ सर्विस का प्रयोग कर अपना आधार पा सकते हैं.
अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ‘resident.uidai.gov.in/find-uid-eid’ पर जाना होगा. जिसके बाद आप UIDAI के ऑफिशियल पेज पर पहुंच जाएंगे.
‘Retrieve EID/UID’ पर पहुंचने के बाद आप ‘Aadhaar Number’ या ‘Enrolment Number’ जिसे भी रिकवर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना पर्सनल इन्फॉर्मेशन जैसे नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर आदि सबमिट करें और ‘Send OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वैरीफाई करने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.