फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ-साथ ऑफर्स की भरमार का भी आगाज़ होने वाला है. फ्लिपकार्ट, अमेज़न के साथ Honor भी अट्रैक्टिव ऑफर पेश कर रहा है. कंपनी ने 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक Honor Dussehra Sale रखी है, जिसमें कस्टमर्स को कई शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में ऑनर प्ले, ऑनर 9N, ऑनर 7S के साथ कई दमदार फोन पर ज़बरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सेल में कुछ फोन 1 रुपये में भी खरीदने का मौका दिया जा रहा है. आगे की स्लाइड में जानें क्या है पूरा ऑफर....
Honor 1,800 रुपये का फ्री कूपन और 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट पेश कर रही है. सेल में एक सेक्शन ‘1 Rupee Sale बनाया गया है, जहां कस्टमर्स सिर्फ 1 रुपये में ऑनर के बेहतरीन फोन Honor 7A को घर ले जा सकते हैं. इस फोन की असल कीमत 10,999 रुपये है, जिसे ऑफर के चलते सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि ये लिमिटेड टाइम के लिए है, जिसमें पहले आओ पहले पाओ वाली कंडिशन है.
Honor 9N- इस फोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑनर 9N के 3GB वेरिएंट 9,999 रुपये और 4GB वाला वेरिएंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कस्टमर्स 500 रुपये का कूपन भी पा सकते हैं.
Honor 7S- इस फोन पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 8,999 रुपये वाला फोन 6,499 रुपये में उपलब्ध होगा.
Honor 9 Lite- 4,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये वाला फोन आप 9,999 रुपये में पा सकते हैं. इसके साथ 300 रुपये का कूपन फ्री दिया जाएगा.(Honor 7A)
इसके अलावा सेल में Paytm का अडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 250 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.