Fridge का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है. खासतौर पर शहर के घरों में तो ये सबके घर में होती ही है. हम सब ने बचपन से फ्रिज देखी है. कुछ लोग इसे किचन में रखते हैं, तो कुछ इसे किसी रूम या हॉल में रखते हैं. फ्रिज हो या टीवी इसे हम घर में अपनी जगह के हिसाब फिट करते हैं, और ज़्यादातर हमने देखा है कि इसे दीवार से सटा कर ही रख देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसे लगाने का भी एक सही तरीका है और वह ये कि इसे दीवार से एक तय दूरी पर ही लगाना चाहिए.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज को दीवार से 6-10 इंच दूर होना चाहिए. ऐसा क्यों कहा जाता है आइए जानते हैं विस्तार से. एक रेफ्रिजरेटर को अंदर ठंडा रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस प्रोसेस के दौरान पीछे ग्रिल के माध्यम से गर्मी निकलती है. इस वजह से यह भी बहुत जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को सीधे दीवार से सटी हुई न लगाएं.
सुपरहिट फिल्में देने के बाद अचानक गायब हुए ये 7 एक्टर, 1 ने तो काम के लिए बदला अपना लुक, फिर भी कोई नहीं पूछता
मोनालिसा की इन अदाओं को देख ननद को हुआ जलन? पीली साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में बरपाया कहर, देखिए
बेटे सनी देओल, पति धर्मेंद्र से भी ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी! महंगे गहने... गाड़ी और प्रॉपर्टी की हैं मालकिन
5 वृक्ष जिनमें बसते हैं देवता, पूजा में हैं बेहद महत्वपूर्ण, होती है सुख, सौभाग्य की प्राप्ति