इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट से सफर करने वाले भारतीय यात्री अब प्लेन में भी मोबाइल सेवाओं और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंटरनेशनल रूट्स पर चलने वाले 22 एयरलाइंस कंपनियों से पार्टनरशिप की है. इसी के साथ जियो उड़ान के दौरान (In-Flight) मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है. इससे पहले टाटा ग्रुप की कंपनी नेल्को (Nelco) लंदन मार्ग पर विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) में इन-फ्लाइट मोबाइल सेवाएं दे रही है.
फ्लाइट में मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को जियो के फ्लाइट प्लान से अपने फोन को रिचार्ज कराना होगा. हालांकि, इसके प्लान की वैलिडिटी एक दिन ही है. फ्लाइट में मोबाइल सेवाओं के इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को प्लेन के टेकऑफ करने का इंतजार करना होगा. टेकऑफ करते समय यूज़र मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. लेकिन टेकऑफ के बाद प्लेन के 20,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ऐसे करें JIO के फ्लाइट पैक का इस्तेमाल: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ऑन करें और फ्लाइट मोड ऑफ कर दें, जिसे आपने टेकऑफ के दौरान ऑन किया होगा. ऐसा करते ही आपका स्मार्टफोन ऑटोमैटिक AeroMobile नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा. नेटवर्क का नाम आपके हैंडसेट पर निर्भर करता है. अलग-अलग हैंडसेट में इसका नाम अलग हो सकता है.
499 रुपये वाले प्लान में 250 MB मोबाइल डेटा मिलता है. इसी तरह 699 रुपये में 500 MB और 999 रुपए में एक GB डेटा मिलता है. हालांकि, किसी भी प्लान में इनकमिंग कॉल की अनुमति है, जबकि, इनकमिंग SMS मुफ्त है. (डिस्केलमर- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
Dental Facts: इंसान पैदा करता है 20 हजार लीटर लार! उंगलियों की तरह दांत के भी होते हैं 'टूथ प्रिंट'
बाबिल खान के बर्थडे पर सुतापा सिकदर को आई इरफान खान की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर लिखा इमोशनल पोस्ट
चीन की उइगर काउंटी में हर 25 में से एक व्यक्ति जेल में बंद
कपल ने किराये का घर छोड़कर वैन में बना लिया आशियाना, आधा हो गया खर्चा !