आजकल स्मार्ट टीवी का जमाना है. स्मार्ट टीवी में रेगुलर टीवी चैनल्स के अलावा कई OTT ऐप्स का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही इनमें YouTube के सभी कंटेंट को टीवी में बड़ी स्क्रीन पर भी देखने का मौका मिलता है. साथ ही इसमें वॉयस कमांड का भी सपोर्ट होता है. लेकिन, स्मार्ट टीवी महंगे आते हैं. ऐसे में हम आपको यहां एक सस्ता जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पुराने टीवी को ही स्मार्ट बना सकेंगे.
दरअसल, आजकल मार्केट में कई तरह TV Stick मिलने लगे हैं. इन्हें आसानी से HDMI के जरिए पुराने टीवी में कनेक्ट किया जा सकता है और उसे स्मार्ट बनाया जा सकता है. इनकी कीमत भी बजट में होती है.
इस कैटेगरी में सबसे पॉपुलर Amazon के Fire TV Stick हैं. आप चाहें तो Amazon से Fire TV Stick with Alexa Voice Remote को खरीद सकते हैं. इसमें आपको FHD स्ट्रीमिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Amazon के इस Fire TV Stick की कीमत 3,999 रुपये है. आप चाहें तो 4K स्ट्रीमिंग वाले दूसरे वेरिएंट्स को भी खरीद सकते हैं. लेकिन, इसकी कीमत भी ज्यादा होती है.
ये फायर टीवी स्टिक पेन ड्राइव की तरह होता है, जिसे टीवी के पीछे कनेक्ट करना होता है. इसमें आपको Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Sun NXT, ALT Balaji और Discovery Plus जैसी सर्विस का एक्सेस मिल जाता है.
साथ ही YouTube, YouTube Kids, MXPlayer, TVFPlay और YuppTV जैसी सर्विसेज के कंटेंट फ्री में देखने को मिल जातै हैं. इसमें फुल फुल HD पिक्चर क्वालिटी का सपोर्ट भी मिलता है.
सबसे खास बात ये है कि इसमें वॉयस कंट्रोल मिलता है. ऐसे में आप केवल वॉयस कमांड देकर टीवी शोज देख सकते हैं. या YouTube में किसी गाने को प्ले करने के लिए कह सकते हैं.
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज