आज के दौर में हमारा स्मार्टफोन ही बैंक की तरह काम करता है. इसमें आपका बैंक अकाउंट डिटेल, पैसों के ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए UPI अकाउंट आपके यूजर नेम और पासवर्ड के साथ स्टोर रहता है. इसी का फायदा उठाकर कई जालसाज आपको ठगने की फिराक में रहते हैं. ये ठग साइबर फ्रॉड के लिए अक्सर फर्जी कॉल या मैसेज भेजकर लोगों को शिकार बनाते हैं. एक बार आप इन स्पैम कॉल्स या मैसेज के झांसे में आ गए तो आपकी सारी निजी जानकारी इन साइबर ठगों के हाथ पड़ने का खतरा हो सकता है. ऐसे में हम यहां आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं, जिससे आप इन साइबर ठगों से बच सकते हैं.
किसी अंजान नंबर से आया पेमेंट रिक्वेस्ट कभी स्वीकार न करें : फ्रॉड कॉलर आपके खाते में कुछ पैसे डालने की बात कहकर आपसे पेमेंट रिक्वेस्ट स्वीकार करने के लिए कह सकता है. इसके लिए वह आपके फोन पर टेक्स्ट, लिंक या किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिये रिक्वेस्ट भेजते हैं तो कभी उसे एक्सेप्ट न करें. खासकर तब जब कॉल करने वाला कहे कि वह इस दौरान कॉल पर या ऑनलाइन ही बना रहेगा.
SMS या ईमेल पर भेजे गए लिंक पर कभी भी क्लिक न करेंआपको स्पैम SMS या ईमेल प्राप्त हो सकते हैं, जो आपको कोई लॉटरी या प्रतियोगिता जीतने की जानकारी देते हुए आपसे एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे तो आप उस पर कभी क्लिक न करें. आप ही सोचें कि जब आपने कोई लॉटरी स्कीम या किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ही नहीं तो आप उसे जीत कैसे सकते हैं. ऐसे में इन SMS या ईमेल भेजने वाले को तुरंत ब्लॉक करें और दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें.
कॉल के दौरान कभी भी कोई ऐप या फ़ाइल डाउनलोड या इंस्टॉल न करेंकुछ स्कैमर्स आपको कॉल करते हैं और बताते हैं कि आपके किसी डिटेल में कोई समस्या है. वह आपको अपने मोबाइल पर एक ऐप या फ़ाइल डाउनलोड करने को कह सकते हैं. लेकिन कभी भी कॉल के दौरान अपने स्मार्टफोन में इस तरह की किसी भी फाइल या ऐप को डाउनलोड न करें.
एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!
PHOTOS : खजराना गणेश मंदिर में खुली 'दुनिया की सबसे महंगी दुकान', लेकिन प्रसाद है सबसे सस्ता
नौकरी से निकाला, तो भड़की महिला बन गई सोशल एनफ्लुएंसर, तस्वीरों से मचा रही है बवाल!
फीचर्स जानकर इस स्मार्टवॉच पर आ जाएगा आपका भी दिल! कीमत है बस 3,499 रुपये, दोस्त भी हो जाएंगे इंप्रेस!