वक्त के साथ मोबाइल फोन में कुछ खराबियां आने लगती हैं. आमतौर पर ये दिक्कतें हमारी गलतियों के कारण आती हैं. हालांकि, आप इन्हें आसानी से ठीक कर सकते हैं.
आज के समय में लगभग हर शख्, स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है. समय के साथ स्मार्टफोन में कुछ खराबियां आने लगती हैं. इनमें फोन हैंग होना और बैटरी ड्रेन जैसी सबसे कॉमन हैं. लगभग हर स्मार्टफोन यूजर इन दिक्कतों का सामना करता है. आमतौर पर ये दिक्कतें आपकी गलतियों के कारण आती हैं. अगर आप इन गलतियों को सुधार लेते हैं, तो आपका फोन न तो कभी हैंग होगा और न ही बैटरी ड्रेन होनी की समस्या होगी. साथ ही आपका फोन लंबे समय तक चलेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिनके कारण आपके फोन में समस्याएं आती हैं और आप उन्हें कैसे ठीक कर सकते हैं? चलिए अब आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं.
बहुत से यूजर स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए किसी भी केबल और चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं. बता दें कि हर डिवाइस अलग चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसलिए ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी को नुकसान पहुंचता है.
आमतौर पर यूजर्स दिनभर फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वे फोन को रात में चार्ज करते हैं. ज्यादातर यूजर्स फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं और फोन रातभर चार्ज होता रहता है. ऐसा करने से फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाती है. यहां तक कि बैटरी के फटने के चांस भी बढ़ जाते हैं.
कई बार यूजर किसी लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं. इससे स्मार्टफोन में मालवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि ऐप को सावधानी से डाउनलोड करें. यूजर को चाहिए कि वह ट्रस्टेड सॉर्स से ही ऐप्स को डाउनलोड करे. इसी अलावा हर ऐप को सभी तरह की परमिशन देने से बचना चाहिए.
कई बार यूजर अपने स्मार्टफोन में फ्री इंटरनेट और वाईफाई का इस्तेमाल करता है. आपको इससे बचना चाहिए. पब्लिक प्लेस पर इस तरह के नेट कनेक्शन का इस्तेमाल करने से आपका डेटा चोरी हो सकता है.