In which pocket should you keep smartphone : आज के समय में स्मार्टफोन हमारे लिए अहम जरूरत बन चुका है. कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक इससे दूर नहीं रह सकता है. यही वजह है कि लोग हर समय इसे अपने साथ ही रखते हैं. वे कहीं भी जाएं अपने साथ अपना फोन लेकर जाते हैं. बेशक, फोन जिंदगी का अहम हिस्सा तो बन गया है, लेकिन ये कई तरह की बीमारियों के साथ आता है.
Phone related things people don't know : फोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि लोग इसे टॉयलेट तक में साथ ले जाते हैं, और पास रखने के लिए हमेशा इसे जेब में रख लेते हैं. खासतौर पर ऐसा मर्दों के साथ होता है. कई बार मर्द घर में रहते हुए भी फोन को लोवर की जेब में रख लेते हैं, और बाहर जाते समय तो रखते ही हैं. लेकिन यकीन मानिए 100 में से 100 मर्दों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि ऐसा करने पर क्या बड़ा नुकसान हो सकता है.
Harm keeping phone in pocket : जेब में फोन रखने से क्या-क्या नुकसान? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब वायरलेस नेटवर्क से कनेक्टेड फोन को आप अपनी जेब में रखते हैं तो आपको शरीर को 2 से 7 गुणा रेडिएशन झेलना पड़ता है. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि फोन रेडिएशन को भी कैंसर की एक वजह माना जाता है. आपको जान हैरानी होगी कि यह रेडिएशन आपके डीएनए स्ट्रक्चर को बदल सकता है. इससे नपुंसकता तक का खतरा रहता है और दिल से जुड़ी समस्या भी हो सकती है.
तो फिर कहा रखें स्मार्टफोन? आप अपने फोन को किसी ऐसी जेब में न रखे जहां से आपके नाजुक अंग नजदीक हों. सबसे बेहतर तो यही होगा कि आप किसी पर्स या बैग में फोन रखें, लेकिन अगर ऐसा नहीं कर सकते तो फिर सेलफोन के पीछे की जेब में रखें. यहां फोन रखते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसका पिछला हिस्सा ऊपर रहे ताकि आपका शरीर उसके कम से कम रेडिएशन के संपर्क में आए.
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन