जेब में गलत तरीके से रखा फोन बना देगा नपुंसक, खबर पढ़कर समझ गए कई, बहुत-से लोग अब भी अनजान

In which pocket you should keep phone : स्मार्टफोन समय की जरूरत बन चुका है. यदि कोई व्यक्ति स्मार्टफोन नहीं रखता है तो एक तरह से वह दुनिया से कट जाता है. यही वजह है कि लोग हर समय इसे अपने साथ ही रखते हैं, और सभी लोग आदत से इतने मजबूर हो गए हैं कि बिना किसी काम के भी फोन स्क्रोल करते हैं. फोन जिंदगी का अहम हिस्सा तो बन गया है, लेकिन ये कई तरह की बीमारियों के साथ आता है. सबसे जरूरी है कि फोन को सही जगह रखना चाहिए और सही तरीके से रखना चाहिए.

First Published: