माइक्रोसॉफ्ट द्वारा Windows और Microsoft Office जैसी कई बड़ी सेवाएं ऑफर की जाती हैं. Windows दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जरूरत रोजाना के कामों के लिए पड़ती है. लेकिन, अब सरकार ने इन सर्विसेज के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है.
Microsoft Office के तहत यूजर्स Word, Excel, PowerPoint और Outlook जैसे कई ऐप्स को यूज करते हैं. बीते कुछ सालों में इनकी उपयोगिता और भी बढ़ गई है. (Image- UnSplash)
माइक्रोसॉफ्ट के ये टूल्स काफी भरोसेमंद हैं और कंपनी किसी भी संभावित साइबरअटैक से बचने के लिए रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट भी जारी करती है. लेकिन, कुछ यूजर्स अपनी आसानी के लिए ऐप्स का पुराना वर्जन की चलाते रहते हैं. जबकि इन पुराने ऐप्स को नुकसान पहुंचाना काफी आसान होता है. (Image- UnSplash)
ऐसी ही कुछ दिक्कतें Microsoft Windows, Office, Azure, Apps, Dynamics और दूसरी सेवाओं में देखी गई हैं. इस पर भारत सरकार ने Microsoft यूजर्स के लिए वॉर्निंग जारी की है. (Image- UnSplash)
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाली इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने जानकारी दी है कि माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट्स में कई खराबियां देखी गईं हैं. (Image- UnSplash)
इन दिक्कतों को फायदा उठाकर दूर बैठा अटैकर सिक्योरिटी को बायपास कर सकता है, सेंसिटिव इंफॉर्मेशन को चोरी कर सकता है और स्पूफिंग अटैक भी कर सकता है. इन अटैक्स से बचने के लिए यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बताए गए पैच को अप्लाई करना होगा. (Image- UnSplash)
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल