दुनिया के कई देशों में बड़ी तेजी से सेक्स डॉल्स का चलन बढ़ रहा है. इसकी वजह घटता बर्थरेट और बढ़ता एकाकीपन है. लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी वाली सिलिकॉन से बनी रोबोट सेक्स डॉल्स को अपना जीवनसाथी बन रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस ये रोबोट डॉल्स बातें भी करती हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और चीन समेत दुनिया भर में लोग इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. एक सेक्स डॉल की कीमत आमतौर पर 2.5-3 लाख रुपये होती है. सेक्स डॉल्स की बढ़ती मांग के कारण यह इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. चीन, सेक्स डॉल्स बनाने का बड़ा अड्डा है. हम आपको बता रहे हैं कि चीन की फैक्ट्री में कैसे तैयार होती हैं सेक्स डॉल्स.
चीन की फैक्ट्रियों में अलग-अलग स्टाइल और डिजाइन वाली सेक्स डॉल तैयार की जाती हैं. ऐसी ही एक फैक्ट्री WMDOLL है, जो कि चीन के ग्वांगडॉन्ग प्रांत में है. कंपनियों की बनाई सेक्स डॉल्स की सेल्स में अभी एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 80 फीसदी है. कंपनियों की सेल्स में करीब आधी हिस्सेदारी अमेरिका की है. इन फोटो में एक वर्कर सेक्स डॉल को तैयार कर रहा है.
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय
Sunroof Car की है तमन्ना, यहां पर होगी पूरी, 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं टॉप सेलिंग कारें