ऐपल iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत धमाल सेल के दौरान 11,901 रुपये की छूट पर बिक रहा है. वर्तमान में फोन 71,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी फोन पर अतिरिक्त बैंक ऑफर भी दे रही है. इन ऑफर के के कारण फोन की कीमत में और भी कमी होगी. यह ऑफर 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज दोनों विकल्पों पर उपलब्ध है. ऑफर्स लागू करने के बाद 128GB स्टोरेज वेरिएंट 67,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि हाई-एंड वेरिएंट की कीमत आपको 77,999 रुपये होगी.
ऐपल iPhone 14 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है और यह A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होता है. स्मार्टफोन लेटेस्ट आईओएस 16 वर्जन पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. आईफोन 14 में 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. डिवाइस ब्लैक, व्हाइट, पिंक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है.
बता दें कि ऐपल का ये स्मार्टफोन चार वेरिएंट iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया गया था.ऐपल ने हाल ही में अपना सेकेंड-जेन होमपॉड 32,900 रुपये में लॉन्च किया था. यह अब भारत में ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर मिडनाइट और व्हाइट कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है.
Teacher's Village: देश को 300 से ज्यादा टीचर दे चुका है UP का यह गांव, यहां हैं सिर्फ 600 घर
सैंडल में फंसने लगा अनुष्का का गाउन, तो ड्रेस उठाए पीछे-पीछे चलते दिखे विराट, फैंस बोले-परफेक्ट पति
बस मैकेनिक का बेटा बना खूंखार गेंदबाज, एक-दो नहीं ले चुका है 5 हैट्रिक, अब संजू सैमसन को बनाएगा चैंपियन
आजकल ज्यादातर फोन में क्यों नहीं मिलता हेडफोन जैक? क्या सिर्फ ब्लूटूथ ईयरबड्स बेचकर पैसा कमाना है वजह?