हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर के लिए आईफोन के अगले वर्जन में थंडरबोल्ट पोर्ट जोड़ सकती है. ऐपल संभावित आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में यूएसबी-सी पोर्ट लगाएगी जो कम-से-कम यूएसबी 3.3 या थंडरबोल्ट 3 को सपोर्ट करेगा. गिज्मोचाइन में छपी एक रिपोर्ट में ऐपल प्रोडक्ट्स पर नजर रखने वाले मिंग-चू कू ने इस बात का खुलासा किया है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
थंडरबोल्ट 3 पोर्ट में संभवत: 40 जीबीपीएस तक की बैंडविड्थ होगी जिससे बहुत तेजी से डेटा ट्रांसफर किया जा सकेगा. भारी फाइलों के ट्रांसफर में यूजर्स को इससे काफी मदद मिलेगी.इसके अलावा फोन के अन्य वेरिएंट पर भी छूट मिल रही है और सेल से 256GB वेरिएंट को बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 43,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. (सांकेतिक तस्वीर)
इसके अलावा खबरों के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल में वॉल्यूम और पावर बटन को सॉलिड स्टेट बटन से बदलने की योजना है. (सांकेतिक तस्वीर)
इंटरनेट पर लीक हुई जानकारियों की मानें तो आईफोन प्रो मैक्स की जगह पर अब अल्ट्रा आईफोन बाजार में उतारेगा. इसका मतलब है कि अगले आईफोन का हाई ऐंड वर्जन आईफोन 15 प्रो मैक्स नहीं, अल्ट्रा आईफोन 15 होगा. (सांकेतिक तस्वीर)
इसकी लीक हुई खासियतों की बात करें तो इसमें टाइटेनियम बॉडी लगाई जाने की चर्चा है जो इसे एक प्रीमियम लुक देगी. साथ ही टाइटेनियम से फोन पहले से अधिक मजबूत और हल्का हो जाएगा. टाइटेनियम फिलहाल आईफोन के लिए इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल से 35 गुना महंगा है. (सांकेतिक तस्वीर)
अल्ट्रा आईफोन 15 में ड्यूल फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है जो पहली बार होगा. इसकी कीमत भी अभी तक के आईफोन्स से काफी अधिक आंकी जा रही है. गौरतलब है कि आईफोन 14 प्रो मैक्स भारत में अभी 1,89,900 रुपये का है. खबरों के अनुसार, अल्ट्रा की कीमत इससे कहीं अधिक होगी. (सांकेतिक तस्वीर)