Home / Photo Gallery / tech /iphones journey of 15 years from iphone 3gs to iphone 14 in pictures rrmb

तस्वीरों में: iPhone के 15 वर्षों का सफर, कीमत के साथ-साथ बढ़ती ही गई दीवानगी

स्‍मार्टफोन बनाने का आइडिया भले ही ऐपल (Apple) का न हो, लेकिन स्‍मार्टफोन को पापुलर करने में इस कंपनी का बहुत बड़ा योगदान है. आज से 15 वर्ष पहले, पहला आईफोन (iphone) बाजार में उतारा गया था. इसी के बल पर आज ऐपल थ्री ट्रिलियन वाली कंपनी बनी है.

01

29 जून 2007 को पहला आईफोन (iphone) लॉन्‍च हुआ था. बीते 15 वर्षों में न सिर्फ दुनिया तेजी से बदली और इसके साथ ही आईफोन भी बहुत बदल गया है. लेकिन जो चीज नहीं बदली वो है लोगों की आईफोन के प्रति दीवानगी. अब ऐपल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के दो मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus पेश किया है. आइए जानते हैं iPhone 3GS से लेकर iPhone 14 तक के सफर को..

02

iPhone 3GS : पहला आईफोन 2007 में लॉन्‍च हुआ था. इसकी कीमत 499 डॉलर रखी गई. इसमें कोई कीबोर्ड नहीं था. तब सभी स्मार्टफोन में कीबोर्ड होता था.जो स्पेस भी कंज्यूम करता था और इसकी वजह से टाइपिंग भी मुश्किल हो जाती थी.

03

iPhone 4 : आई फोन 4 ऐपल ने 2010 में लॉन्‍च किया था. भारत में iPhone 4 2011 में मिलना शुरू हुआ और इसी कीमत 34,500 रुपये थी.

04

iPhone 5 : आईफोन 5 ऐपल ने 2012 में बाजार में उतारा था और 5एस को 2013 में लॉन्‍च किया गया. आईफोन 5एस पहला आईफोन था जिसमें टच आईडी थी.

05

iPhone 6 : आईफोन 6 2014 में बाजार में आया था. ऐपल ने इसके दो वेरिएंट, आईफोन 6 और 6 प्‍लस बाजार में उतारे. आईफोन 6 में 4.7 इंच की डिस्‍प्‍ले थी वहीं आईफोन 6 प्‍लस में 5.5 इंच की डिस्‍प्‍ले थी. 2015 में आईफोन 6एस लॉन्‍च हुआ.

06

iPhone 7 : आईफोन 7 2016 में लॉन्‍च हुआ था. इस फोन में कोई खास बदलाव ऐपल ने नहीं किए थे. इसकी खास बात यह थी कि यह पहला आईफोन था जिसे आधिकारिक आईपी रेटिंग मिली थी.

07

iPhone SE : 2016 में ही आईफोन ने अपना पहला बजट फोन आईफोन एसई बाजार में उतारा. इसका डिजाइन आईफोन 5 जैसा ही था.

08

iPhone 8 : आईफोन 8 और 8 प्‍लस को ऐपल ने 2017 में लॉन्‍च किया था. इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया था. आईफोन 8 के साथ ही iPhone X, XR, and XS भी कंपनी ने लॉन्‍च किए थे.

09

iPhone 11 : ऐपल आईफोन 11 2019 में बाजार में आया था. आईफोन 11 सीरिज में तीन स्‍मार्टफोन ऐपल ने लॉन्‍च किए थे. ये थे iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max. प्रो वर्जन पहला आईफोन था जिसमें ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम लगा था.

10

iPhone 12 : आईफोन 12 और iPhone 12 Mini2020 में दुनिया के सामने आया. इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी दी गई. साथ ही आईफोन मिनी उन लोगों के लिए लॉन्‍च किया गया जो छोटे फोन पसंद करते थे.

11

iPhone 13 : आईफोन 13 सीरिज 2021 में ऐपल ने लॉन्‍च की. इसके तहत आईफोन 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पेश किए गए.

12

iPhone 14 : आईफोन 14 को 7 सितंबर 2022 को लॉन्‍च किया गया है. ऐपल ने इस सीरीज के दो मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus बाजार में उतारे हैं.

  • 12

    तस्वीरों में: iPhone के 15 वर्षों का सफर, कीमत के साथ-साथ बढ़ती ही गई दीवानगी

    29 जून 2007 को पहला आईफोन (iphone) लॉन्‍च हुआ था. बीते 15 वर्षों में न सिर्फ दुनिया तेजी से बदली और इसके साथ ही आईफोन भी बहुत बदल गया है. लेकिन जो चीज नहीं बदली वो है लोगों की आईफोन के प्रति दीवानगी. अब ऐपल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 14 सीरीज के दो मॉडल iPhone 14 और iPhone 14 Plus पेश किया है. आइए जानते हैं iPhone 3GS से लेकर iPhone 14 तक के सफर को..

    MORE
    GALLERIES