आईकू 11 प्रो फोन आधिकारिक तौर पर चीन में 2 दिसंबर को लॉन्च होगा. यह फोन टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिप द्वारा संचालित होगा. आइकू 11 सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी. इस बीच फोन के रेंडरर्स के साथ iQOO 11 प्रो के स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं. iQOO 11 सीरीज iQOO 10 लाइनअप की जगह लेगी, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कंपनी इसे भारत में कब लॉन्च करेगी.
लोकप्रिय टिपस्टर इशान अग्रवाल के साथ 91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार iQOO 11 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले है जबकि स्टैंडर्ड iQOO 11 में फ्लैट डिस्प्ले है. लीक में iQOO 11 और iQOO 11 प्रो के डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी दे गई है. दोनों फोन में पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. iQOO 11 सीरीज को ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में पेश किया जा सकता है.
iQOO 11 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच QHD+ रेजोलूशन AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल नॉच कटआउट भी दिया गया है. iQOO ने पहले पुष्टि की है कि 11 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित है जिसमें से चुनने के लिए 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प हैं. यह चीन में एंड्रॉइड 13-आधारित ओरिजिन ओएस और वैश्विक स्तर पर फनटच ओएस पर चलेगा.
इससे पहले iQOO ने पहले पुष्टि की थी कि 11 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित होता है जिसमें आपको 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. यह चीन में एंड्रॉयड 13-बेस्ड ओरिजिन ओएस और वैश्विक स्तर पर फनटच ओएस पर चलेगा. iQOO 11 Pro में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जो 200W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी