स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO मार्केट में अपने सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर कंपनी 2 दिसंबर को चीन में iQOO Neo 7 SE को लॉन्च करने वाली है. iQOO Neo 7 SE की लॉन्चिंग से पहले इसे TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. जहां से इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइस की जानकारी सामने आई है. (फोटो क्रेडिट: iQOO)
अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE डिजाइन के मामले में iQOO Neo 7 जैसा ही दिखता है. इसके फ्रंट पैनल में एक फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है जिसमें एक सेंटल पंच-होल नॉच और मिनिमल बेजल है. नियो 7 एसई का कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल नियो 7 जैसा ही है. वहीं अगर हम इसके एजेज की बात करें तो इन्हें इसमें घुमावदार बनाया गया हैं. जबकि स्मार्टफोन के निचले पैनल में टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. (फोटो क्रेडिट: iQOO)
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के मुताबिक iQOO Neo 7 SE डिवाइस के 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट्स लॉन्च होंगे. डिवाइस के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 26 हजार रुपये होगी. 8GB+256GB, वेरिएंट की कीमत लगभग 29 हजार रुपये, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 32 हजार रुपये होगी. वहीं 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत लगभग 35 हजार रुपये होगी. (फोटो क्रेडिट: iQOO)
iQOO Neo 7 SE में 1080x2400 पिक्सेल रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78in AMOLED डिस्प्ले पैनल होगा. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी यूनिट से लैस होगा. इसका वजन लगभग 193g होगा. iQOO Neo 7 SE Android 13 पर बेस्ड Original को बूट करेगा. iQOO Neo 7 SE इंटरस्टेलर ब्लैक, इलेक्ट्रॉनिक ब्लू और गैलेक्सी कलर ऑप्शन में आएगा. (फोटो क्रेडिट: iQOO)
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?