जियो (Reliance Jio) ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक धांसू प्लान पेश करता है. छोटो प्लान से लेकर बड़े सालाना प्लान तक कंपनी कई रिचार्ज प्लान पेश करती है. कई बार लोग हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, और एक बार में साल भर के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं. खास बात ये है कि जियो ग्राहकों के लिए ऐसा प्लान पेश करता है, जिसमें एक साल की वैलिडिटी नहीं, बल्कि 1 साल 1 महीना वैलिडिटी मिलती है.
यानी के अगर आप एक बार रिचार्ज करते हैं तो आपको पूरे 13 महीने की टेंशन खत्म हो जाएगी. जियो के इस सालाना प्लान के हर महीने मिलने वाले फायदों के साथ मंथली कॉस्ट को देखें तो ये आपके रेगुलर मंथली रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता है. अगर महीने के हिसाब से देखें तो ये प्लान आपको काफी कम कीमत में पूरे साल यानी 365 दिन + 23 दिन एक्स्ट्रा तक वैलिडिटी पाई जा सकती है.
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता