Home / Photo Gallery / tech /jio prepaid recharge plan of rs 1559 offers 336 days validity and unlimited calling

एक बार रिचार्ज करने के बाद 11 महीने तक रह पाएंगे बेफ्रिक, Jio का ये किफायती प्लान आपका दिल खुश कर देगा!

Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आती है. ये प्लान्स अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से ऑफर किए जाते हैं.इनमें अलग-अलग वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. फिलहाल हम एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको 11 महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी.

01

जियो अपने ग्राहकों के लिए 11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है. इस प्लान  की कीमत 1559 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. (Image- ShutterStock)

02

Jio का ये प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ कॉल-डेटा और SMS भी ऑफर करता है. इसमें ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान दी जाती है. (Image- ShutterStock)

03

इस डेटा के बाद भी ग्राहकों को इंटरनेट मिलना जारी रहता है. लेकिन, स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है. वहीं, एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है. (Image- ShutterStock)

04

वहीं, SMS की बात करें तो ग्राहकों को 1,559 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में टोटल 3600 SMS भी दिए जाते हैं. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. (Image- ShutterStock)

05

आपको बता दें कि लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है. (डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.) (Image- ShutterStock)

  • 05

    एक बार रिचार्ज करने के बाद 11 महीने तक रह पाएंगे बेफ्रिक, Jio का ये किफायती प्लान आपका दिल खुश कर देगा!

    जियो अपने ग्राहकों के लिए 11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है. इस प्लान  की कीमत 1559 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. (Image- ShutterStock)

    MORE
    GALLERIES