प्रमोशनल कॉलिंग और मैसेज शायद ही हम में से किसी को पसंद होंगे. ऐसे अनचाहे Call खासतौर पर तब सबसे ज़्यादा परेशान करते हैं जब हम किसी और के कॉल का इंतज़ार कर रहे हों या किसी मीटिंग में या फिर अपने घर में आराम कर रहे हों और फोन उठाकर पता चलता है कि यह फोन किसी कंपनी के प्रमोशन के लिए आया था. टेक्स्ट मैसेज की बात करें तो inbox सिर्फ कंपनियों के प्रमोशन मैसेज से भर जाता है. इसके अलावा बैंक के ऑफर वाले कॉल्स से तो हम सब कभी न कभी परेशान हुए ही हैं. इसी वजह से हमें Do Not Disturb(DND) जैसी सर्विस मिलती है. इससे अनचाहे मैसेज Calls और Messages को ब्लॉक किया जा सकता है.
वैसे तो सभी टेलिकॉम कंपनियां DND सर्विस ऑफर करती हैं, जिसका प्रोसेस हम जानते हैं, मगर क्या आप जानते हैं कि आप अपने Jio सिम में DND सर्विस कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके लिए जियो ने अपने ऐप में अलग से activation/deactivation का ऑप्शन दिया है, जो कि बाकी कंपनी नहीं देती. जियो की ये सर्विस सीधे MyJio ऐप से Activate कर सकते हैं.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन्स दिखाई देंगे. यहां आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन पर DND एक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आप बैंकिंग SMS और कॉल्स ब्लॉक करना चाहते हैं तो सामने दिए बटन को ON कर दें. अगर आप किसी भी तरह के प्रमोशनल कॉल्स या SMS को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो पेज के ऊपर दिए फुल DND ऑप्शन को एक्टिवेट कर दें.
इसके बाद Jio की तरफ से एक रिक्वेस्ट कंफर्मेशन SMS आएगा. यह मैसेज आपको रेजिस्ट्रेशन रिक्वेस्ट ID के साथ आएगा. बस फिर आपके जियो नंबर पर यह सर्विस 7 दिनों के अंदर एक्टिव हो जाएगी. (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)
जलवायु परिवर्तन के नतीजे खतरे में डाल रहे हैं पेड़ों का जीवन
ऐश्वर्या-अभिषेक से कैटरीना-विक्की कौशल तक करण जौहर के बर्थडे पर पहुंचे ये कपल्स , देखिए PHOTOS
Sidharth Shukla को याद कर बोलीं Rashmi Desai, हम कनेक्टेड थे पर जब तक मैं पत्थर दिल बन चुकी थी; क्योंकि..
करण जौहर की पार्टी में पहुंचे Ex लवर्स, List में 10 सेलेब्स का है नाम