Home / Photo Gallery / tech /fire boltt legacy smartwatch with bluetooth calling launched in india check price and feat...

ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम

Fire-Boltt ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई स्मार्टवॉच Legacy को पेश किया है. ये कंपनी के LUXE कलेक्शन का नया मॉडल है. इस स्मार्टवॉच को खास स्टेनलेस स्टील डिजाइन वाला बनाया है. साथ ही इसमें टेक्सचर्ड स्ट्रैप्स और रोटेटिंग क्राउन भी दिया गया है.

01

Fire-Boltt Legacy को फिलहाल 3,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है. ये कीमत लेदर स्ट्रैप वेरिएंट की है. वहीं, ब्लैक और सिल्वर स्टेनलेस स्टील वेरिएंट की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. (Image- Fire-Boltt)

02

ये नई वॉच boAt Wave Ultima, NoiseFit Halo और Gizmore Glow Luxe जैसी वॉच से मुकाबला करेगी. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. (Image- Fire-Boltt)

03

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस वॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits ब्राइटनेस और 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. (Image- Fire-Boltt)

04

साथ ही इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 स्पोर्ट्स मोड्स, वॉयस असिस्टेंस और IP68 वाटर रेसिस्टेंस का फीचर दिया गया है. वॉच की बैटरी 330mAh की है और इस एक बार चार्ज कर 7 दिन तक चलाया जा सकता है. (Image- Fire-Boltt)

05

खास बात ये है कि ये वॉच स्टॉक मार्केट की जानकारी रियल टाइम पर देती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें स्लीप मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. (Image- Fire-Boltt)

  • 05

    ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम

    Fire-Boltt Legacy को फिलहाल 3,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है. ये कीमत लेदर स्ट्रैप वेरिएंट की है. वहीं, ब्लैक और सिल्वर स्टेनलेस स्टील वेरिएंट की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. (Image- Fire-Boltt)

    MORE
    GALLERIES