Home / Photo Gallery / tech /ptron force x10 launched in india at just 1499 rupees but user can get it at just 99 rupee...

सिर्फ 99 रुपये में मिल रही है ब्लूटूथ कॉलिंग वाली शानदार Smartwatch, मिलेंगे 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड

Ptron Force X10 की अच्छी बात ये है कि इतने कम दाम में ग्राहकों को इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग 2.5D कर्व्ड स्पेरिकल डायल मिलता है, और इसमें 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए जाते हैं. साथ ही इसमें 150 से ज़्यादा क्लाउड बेस्ड एमरसिव फेस मिलेता हैं.

01

Ptron ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच Ptron Force X10 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच की कीमत सिर्फ 1,499 रुपये रखी है, और इसे 4 सितंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. खास बात ये है कि इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत पहले 100 ग्राहकों को ये वॉच 99 रुपये में मिल जाएगी.

02

अच्छी बात ये है कि इतने कम दाम में ग्राहकों को इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग 2.5D कर्व्ड स्पेरिकल डायल मिलता है, और इसमें 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए जाते हैं. साथ ही इसमें 150 से ज़्यादा क्लाउड बेस्ड एमरसिव फेस मिलेता हैं.

03

Ptron Force X10 में 1.7 इंच का डिस्प्ले हैस और इसमें ऐसा खास ब्राइटनेस फीचर है, जिससे यूज़र्स सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन को आराम से देख सकेंगे. स्मार्टवॉच से यूज़र रियल टाइम ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेड मॉनिटर कर सकते हैं.

04

Ptron Force X10 चार कलर ऑप्शन-ग्लैम ब्लैक, प्योर ब्लैक, स्पेस ब्लू और सियूड पिंक में आती है. ये स्मार्टवॉच Ptron Fit+ ऐप के साथ आती है, और ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ काम करती है. इसमें बेहतरीन नेविगेशन सिस्टम मिलता है, जो कि यूज़र्स के हेल्थ डेटा को ठीक से ट्रैक कर पाता है.

05

ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो कि इसे वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है. इसके अलावा इसमें रेज़ और वेक अप डिस्प्ले, ब्लूटूथ से कैमरा कंट्रोल, म्यूज़िक कंट्रोल और मल्टिपल वॉच फेस मौजूद हैं.

  • 05

    सिर्फ 99 रुपये में मिल रही है ब्लूटूथ कॉलिंग वाली शानदार Smartwatch, मिलेंगे 8 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड

    Ptron ने भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच Ptron Force X10 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस वॉच की कीमत सिर्फ 1,499 रुपये रखी है, और इसे 4 सितंबर से खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. खास बात ये है कि इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत पहले 100 ग्राहकों को ये वॉच 99 रुपये में मिल जाएगी.

    MORE
    GALLERIES