Home / Photo Gallery / tech /redmi a2 redmi a2 smartphone launch with 5000mah batteries and mediatek helio g36 soc

रेडमी ने एक नहीं दो सस्ते फोन किए लॉन्च, तेजी से हो जाएंगे चार्ज, बैटरी भी है दमदार

Redmi A2 और Redmi A2+ चुपचाप यूरोप में लॉन्च हो गए हैं. कंपनी ने इन एंट्री-लेवल हैंडसेट की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. ग्राहक इन्हें 3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

01

चीनी ब्रांड रेडमी ने अपने Redmi A2 और Redmi A2+ को चुपचाप यूरोप में लॉन्च कर दिया है. दोनों फोन को Redmi A1 सीरीज के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है. MediaTek Helio G36 SoC और 3GB तक रैम वाले स्मार्टफोन ने एंट्री-लेवल हैंडसेट के रूप में अपनी शुरुआत की है. ये फोन शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. हालांकि, कंपनी ने हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

02

कंपनी ने दोनों फोन को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है. Redmi A2 में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं. बता दें कि दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन समान हैं, लेकिन Redmi A2+ में बायोमेट्रिक ऑथिंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.

03

नए लॉन्च किए गए Redmi A2 और Redmi A2+ ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू किया है. फोन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू में उपलब्ध हैं. फोन 2GB+32GB और 3GB+32GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होंगे. फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता के विवरण की घोषणा नहीं की है.

04

Redmi A2 और Redmi A2+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर चलते हैं. ये एक 6.52-इंच एचडी + एलसीडी स्क्रीन और डॉट ड्रॉप नॉच हाउसिंग सेल्फी कैमरा के साथ सपोर्ट करते हैं. दोनों फोन MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट द्वारा संचालित होते हैं, जिसमें 3GB तक LPDDR4x रैम और 32GB तक eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.

05

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस हैं. साथ ही इनमें QVGA लेंस और उनके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

06

Redmi A2 सीरीज के फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. ये 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, 4जी, 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.

  • 06

    रेडमी ने एक नहीं दो सस्ते फोन किए लॉन्च, तेजी से हो जाएंगे चार्ज, बैटरी भी है दमदार

    चीनी ब्रांड रेडमी ने अपने Redmi A2 और Redmi A2+ को चुपचाप यूरोप में लॉन्च कर दिया है. दोनों फोन को Redmi A1 सीरीज के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है. MediaTek Helio G36 SoC और 3GB तक रैम वाले स्मार्टफोन ने एंट्री-लेवल हैंडसेट के रूप में अपनी शुरुआत की है. ये फोन शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड हैं. हालांकि, कंपनी ने हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

    MORE
    GALLERIES