Home / Photo Gallery / tech /redmi note 12 series new device redmi note 12 4g launch date locked 30 march know about fe...

30 मार्च को लॉन्च होगा रेडमी का ये दमदार फोन, धांसू फीचर्स से है लैस, कीमत होगी बेहद कम

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. यह 30 मार्च को भारत में लॉन्च होगा.

01

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपनी Redmi Note 12 सीरीज में जल्द ही Redmi 12S और Redmi Note 12 Turbo मॉडल लॉन्च करने वाली है. शाओमी ने 28 मार्च को Redmi Note 12 Turbo के लॉन्च की पुष्टि की है. Redmi Note 12 4G को छोड़कर बाकी सभी ग्लोबली लॉन्च किए गए डिवाइस भारत में पहले ही मार्केट में आ चुके हैं. (Photo: mi.com)

02

Redmi Note 12 4G 30 मार्च से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत लगभग 20,400 रुपये रखी गई है. वहीं अर्ली बर्ड ऑफर के तहत यह आपको लगभग 17,700 रुपये में मिल सकता है जबकि 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 22,200 रुपये रखी गई है. (Photo: mi.com)

03

यह डिवाइस MIUI 14 के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलता है. Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन Adreno 610 GPU के साथ 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट द्वारा संचालित है. (Photo: mi.com)

04

इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 MP का सैमसंग JN1 प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 MP का मैक्रो शूटर शामिल है. वहीं इसमें 13 MP का फ्रंट कैमरा भी है जो डिस्प्ले के पंच-होल स्लॉट में रखा गया है. (Photo: mi.com)

05

यह स्मार्टफोन 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसमें आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है. इसके अलावा आपको इसमें 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. (Photo: mi.com)

  • 05

    30 मार्च को लॉन्च होगा रेडमी का ये दमदार फोन, धांसू फीचर्स से है लैस, कीमत होगी बेहद कम

    स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपनी Redmi Note 12 सीरीज में जल्द ही Redmi 12S और Redmi Note 12 Turbo मॉडल लॉन्च करने वाली है. शाओमी ने 28 मार्च को Redmi Note 12 Turbo के लॉन्च की पुष्टि की है. Redmi Note 12 4G को छोड़कर बाकी सभी ग्लोबली लॉन्च किए गए डिवाइस भारत में पहले ही मार्केट में आ चुके हैं. (Photo: mi.com)

    MORE
    GALLERIES