लेनोवो ने भारत में अपने आइडियापैड पोर्टफोलियो में एक और लैपटॉप जोड़ दिया है. दरअसल, कंपनी ने भारत में लेनोवो आइडियापैड 1 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. यह नया लैपटॉप लेटेस्ट AMD Ryzen R3 प्रोसेसर से लैस है. यह AMD Ryzen R3 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला पीसी है. इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 15-इंच का FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, विंडोज 11 और स्टीरियो स्पीकर से जोड़ा गया है. इसके अलावा, लेनोवो आइडियापैड 1 लैपटॉप एक्स्ट्रा प्राइवेसी वाला कैमरा शटर और 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है.
AMD Ryzen 3 7320U प्रोसेसर, ब्लूटूथ 5.1 और इंटिग्रेटेड AMD Radeon 610M ग्राफिक्स के साथ Lenovo IdeaPad 1 वेरिएंट भारत में 44,690 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, जबकि AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर, इंटीग्रेटेड AMD Radeon ग्राफिक्स और ब्लूटूथ 5.0 वाला वेरिएंट की कीमत 38,640 रुपये होगी. यह सिंगल क्लाउड ग्रे कलर वेरिएंट में आता है और यह 8 फरवरी 2023 से लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Lenovo.com, अमेजन और देश के बड़े रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
लैपटॉप में 42Wh की बैटरी दी गई है, जो 14 घंटे तक का बैकअप देती है. कनेक्टिविटी के लिए लेनोवो आइडियापैड 1 में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4बी पोर्ट, एक कार्ड रीडर, ए 3.5 मिमी जैक और एक पावर कनेक्टर से लैस है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा