Phone Stolen: फोन खो जाए तो दिल बैठने लगता है. उस समय घबराने के सिवा कुछ समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. जैसे ही फोन चोरी या गुम हो जाता है तो हम फोन करके ट्राय करने लगते हैं कि शायद वह हमारे आसपास ही न हो. लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी निराश होते हैं. फोन में हमारे पर्सनल डेटा भी होते हैं, इसलिए और भी टेंशन होती है, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए. फोन के डेटा को सेफ रखने के लिए हमें कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन खोने या चोरी हो जाने पर तुरंत करना चाहिए.
1-Phone Lock: एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए हमेशा अपने फोन को पैटर्न, फेस-रिकग्निशन लॉक, फिंगरप्रिंट, वॉयस-रिकग्निशन लॉक, पासवर्ड के साथ लॉक रखने की सलाह दी जाती है. लेकिन आप अपने आईफोन को दूर से भी लॉक कर सकते हैं ताकि कोई भी आपकी निजी जानकारी तक न पहुंच सके. आप अपने iPhone पर किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करके और अपने Apple अकाउंट में लॉग इन करके Find My iPhone ऑप्शन पर क्लिक करके लॉस्ट मोड को एक्टिव कर सकते हैं.
आपके एंड्रॉयड डिवाइस एक इनबिल्ट लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस के साथ आते हैं जो आपके द्वारा अपने मोबाइल फोन से की जाने वाली एक्टिविटी को ट्रैक करती है. उदाहरण के लिए, आप किसी अन्य डिवाइस से अपने Google अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और अपने खोए हुए फोन के मौजूदा लोकेशन को ट्रैक करने के लिए Google लोकेशन हिस्ट्री पर जा सकते हैं.
3-घर से खोए हुए फोन का डेटा मिटाएं: अगर आपके फोन की लोकेशन जानने के लिए कॉल करना या GPS का उपयोग करना पर्याप्त नहीं है, तो हो सकता है कि जिस व्यक्ति ने इसे प्राप्त किया है, उसने बैटरी और आपका सिम कार्ड भी निकाल लिया हो. आप अपने iCloud या Google खाते से अपना सारा डेटा मिटा सकते हैं, लेकिन इससे आप अपने डिवाइस को फिर से ट्रैक नहीं कर पाएंगे. लेकिन अगर फोन खो जाने से पहले अपने सभी डेटा का बैकअप रखा था, तो आप इसे रिस्टोर कर सकते हैं.
4-रिपोर्ट करें: अगर आपको लगता है कि फोन खोया नहीं है, और मुमकिन है कि ये चोरी हो गया है, तो जितनी जल्दी हो सके पुलिस को इसकी सूचना दें. हालांकि आपका फोन वापस मिलने की संभावना लगभग शून्य है. आप कम से कम अपना बीमा मांगने के लिए रेफ्रेंस नंबर दिखा सकते हैं. हालांकि, पहले आपको यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि आपका फोन चोरी हो गया है और गुम नहीं हुआ है.
हैंग हो रहा है फोन या नहीं कर पा रहे जरूरी कॉल रिसीव, फटाफट करें 3 काम, झटपट दूर होगी समस्या
2 शादी, 2 तलाक, 45 की उम्र में एक्ट्रेस ने बयां किया अकेलेपन का दर्द, बोलीं- काश! कोई मेरी जिंदगी में होता...
6 सितारों ने की फ्लॉप फिल्मों से करिअर की शुरुआत, बने बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह', चौंका देगा तीसरा नाम
लाल मिर्च या हरी मिर्च, सेहत के लिए कौन सी ज्यादा फायदेमंद? सच जानकर रह जाएंगे हैरान