McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
अमेरिका के टेक्सास में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने एक ऐसा रेस्तरां ओपन किया है जिसमें इंसान नहीं रोबोट ऑर्डर लेते हैं. यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है जिसमें कोई भी कर्मचारी काम नहीं करता है.
मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) ने अमेरिका के टेक्सास में पहला ऑटोमेटेड रेस्टोरेंट ओपन किया है. इस रेस्टोरेंट में कोई भी कर्मचारी नहीं है. यहां ऑर्डर लेने के लिए इनसान नहीं रोबोट आते हैं. (फोटो: न्यूज18)
2/ 5
एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर इस रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है जिसमें आउटलेट के अंदर रोबोट को बर्गर लाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि वहां काउंटर पर कोई नहीं है. (फोटो: न्यूज18)
3/ 5
Kaansanity नाम के इस इंस्टाग्राम यूजर ने अपने बायो में टेक टिप्स लिखा हुआ है. इसके अकाउंट पर टेक से जुड़ी और भी कई वीडियो मौजूद हैं. इस यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लू टिक भी मिला हुआ है. (फोटो: न्यूज18)
4/ 5
इस रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करने के लिए आप वहां रखी हुई स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन करके भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)
5/ 5
मैकडॉनल्ड्स की ओर से अभी इस तरह का एक ही रेस्टोरेंट शुरू किया गया है. मैकडॉनल्ड्स के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि इसे एक टेस्ट की तरह शुरू किया है. (फोटो: न्यूज18)