Home / Photo Gallery / tech /mi band 6 price slash for the first time in india ahead of mi band 7 launch get 14 days ba...

14 दिन बैटरी बैकअप देने वाले Mi के धांसू फिटनेस Band की कीमत में भारी कटौती, मिलेंगे 30 मोड

Mi Band 6 की कीमत को ऑफिशियल तौर पर 500 रुपये कम कर दिया गया है. इस बैंड को भारत में पिछले साल अगस्त में 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बैंड को शियोमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. Mi Band 6 को बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. बैंड में 1.56 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा.

01

शियोमी ने हाल ही में Mi Band 7 लॉन्च किया है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है. फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्चिंग से पहले बैंड 6 की कीमत में कटौती कर दी गई है. इस बात से ये अंदाज़ा तो लगाया जा सकता है कि बैंड 7 के लिए भारतीय यूज़र्स को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा.

02

बता दें कि Mi Band 6 की कीमत को ऑफिशियल तौर पर 500 रुपये कम कर दिया गया है. इस बैंड को भारत में पिछले साल अगस्त में 3,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बैंड को शियोमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

03

Mi Band 6 को बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. बैंड में 1.56 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. Mi Band SpO2 सेंसर के साथ आता है, जिसमें आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर स्ट्रेस को भी नाप सकते हैं.

04

कंपनी का दावा है कि फिटनेस बैंड 6 फिटनेस गतिविधियों को समझदारी से ट्रैक कर सकता है. ये नया फिटनेस ट्रैकर SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है, और ग्राहकों के लिए इसमें ब्लू, लाइट ग्रीन, ऑरेंज, मैरून सहित कई स्ट्रैप ऑप्शन हैं. (फोटो: Mi Band 7)

05

Mi Band 6 भी 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आया है. Mi Band 6 को 30 फिटनेस मोड के साथ पेश किया गया है. इसमें ऑटो-डिटेक्शन मोड भी हैं. साथ ही स्मार्ट बैंड को 5ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है. (फोटो: Mi Band 7)

06

14 दिन चलेगी दमदार बैटरी: पावर के लिए Mi Band 6 में 125mAh LiPo बैटरी है और ये 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप देने का दावा करती है.

  • 06

    14 दिन बैटरी बैकअप देने वाले Mi के धांसू फिटनेस Band की कीमत में भारी कटौती, मिलेंगे 30 मोड

    शियोमी ने हाल ही में Mi Band 7 लॉन्च किया है. कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में पेश किया गया है. फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्चिंग से पहले बैंड 6 की कीमत में कटौती कर दी गई है. इस बात से ये अंदाज़ा तो लगाया जा सकता है कि बैंड 7 के लिए भारतीय यूज़र्स को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा.

    MORE
    GALLERIES