भारतीय टेक ब्रांड Mivi ने बाजार में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपने Mivi Watch Model E को बजट कैटेगरी में पेश किया है. स्मार्टवॉच वजन में हल्की है और इसमें सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है. नई स्मार्टवॉच शानदार लुक के साथ-साथ दमदार फीचर्स से लैस है. कंपनी इसे 6 कलर ऑप्शन में लेकर आई है. Mivi की 'मेड-इन-इंडिया' स्मार्टवॉच में प्री-इंस्टॉल वर्कआउट मोड जैसे साइकिलिंग, जॉगिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा और कई अन्य शामिल होंगे.
स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले से लैस है. वॉच में ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है और इसमें चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक लाइन के साथ 200 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी है. स्मार्टवॉच में प्री-इंस्टॉल वर्कआउट मोड जैसे साइकिलिंग, जॉगिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, योगा और अन्य शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है और 5-7 दिनों तक चलती है. इसमें 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी मिलता है. यह 120 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री: राजस्थान में सड़कों पर उतरा समर्थकों का सैलाब, दी चेतावनी, कहा...
विशाखापट्टनम बनने जा रही आंध्र प्रदेश की राजधानी, क्या आपने देखे हैं इस शहर के ये टूरिस्ट स्पॉट
Photos : 150 साल पुराना महू-मोरटक्का मीटर गेज ट्रैक बंद, भावुक कर गया ट्रेन का आखिरी सफर
IND vs NZ, 3rd T20I : पृथ्वी शॉ को मौका देने के लिए इस बैटर की बलि चढ़ाएंगे हार्दिक पंड्या! ऐसा होगा प्लेइंग-11