Home / Photo Gallery / tech /moto g32 sale today flipkart offer huge discount on 8gb ram cheapest android phone 23 marc...

Motorola का जबरा फोन अब सेल में, मुश्किल है इतने सस्ते दाम में 8GB RAM मिलना, टूट पड़े ग्राहक

अगर आप कम दाम में कोई बेहतरीन बजट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को काफी कम दाम में मोटोरोला का 8जीबी रैम वाला बजट फोन मिल जाएगा...

01

फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़ कर एक डील पेश की जाती है. फोन खरीदना हो या ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर ग्राहक डिस्काउंट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील के साथ फोन पर भारी छूट पा सकते हैं. खास बात ये है कि आज मोटो G32 को सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. फोन को 11,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के तहत इसपर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है.

02

इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत भी इसपर भाऱी छूट दी जा रही है. खास बात ये है कि ये फोन सबसे किफायती 8जीबी रैम फोन माना जाता है. साथ ही इस सस्ते फोन में यूज़र्स को स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस...

03

Moto G32 में 6.5-इंच का FHD+ IPS LCD पैनल है, जिसमें होल-पंच कैमरा कटआउट है. फोन का स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 405 ppi पिक्सेल डेंसिटी के फीचर्स के साथ आता है. Moto G32 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम है. फोन की मेमोरी को 128जीबी तक बढ़ाया जाता है.

04

कैमरे की बात करें तो Moto G32 में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट शामिल है. वहीं फोन के फ्रंट में क्वाड बायर फिल्टर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. (Moto G32 का कैमरा सैंपल)

05

ये फोन Android 12 पर काम करता है, जिसके ऊपर मोटोरोला का नियर-स्टॉक MyUX स्किन है. Moto G32 दो कलर- सैटिन सिल्वर और मिनरल ग्रे में उपलब्ध है.

06

पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 33W टर्बोपावर के साथ आती है. कनेक्टिविटी को लेकर फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, एक यूएसबी-सी पोर्ट सहित कई फीचर्स दिए गए हैं. फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर और वाटर-रेपेलेंट डिजाइन के साथ भी आता है.

  • 06

    Motorola का जबरा फोन अब सेल में, मुश्किल है इतने सस्ते दाम में 8GB RAM मिलना, टूट पड़े ग्राहक

    फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़ कर एक डील पेश की जाती है. फोन खरीदना हो या ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर ग्राहक डिस्काउंट, बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील के साथ फोन पर भारी छूट पा सकते हैं. खास बात ये है कि आज मोटो G32 को सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. फोन को 11,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के तहत इसपर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है.

    MORE
    GALLERIES