मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया Moto E13 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Motorola Moto E13 एक HD+ डिस्प्ले और बड़ी बैटरी वाला एक एंट्री-लेवल फोन है. स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम है और यह कई कलर ऑप्शन में आता है. इसमें ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर शामिल हैं. Motorola Moto E13 के 2GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.
फोन की पहली सेल 15 फरवरी से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर शुरू होगी. यह फोन एक Jio Lock ऑफर के साथ आता है, जहां ग्राहक डिवाइस खरीद के 15 दिनों के भीतर अपने डिवाइस को JioSIM से लॉक करने पर 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. कैशबैक ऑफर के बाद फोन की अंतिम कीमत क्रमश: 6,299 रुपये और 7,299 रुपये हो जाती है.
Motorola Moto E13 फोन के पीछे और आगे की ओर साधारण डिजाइन दिया गया है. इसमें 720 x 1600 पिक्सल के एचडी + रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच पैनल मिलता है. इसमें IPS LCD पैनल मिलता है. फोन के रियर के साथ-साथ फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13MP का मेन लेंस शामिल है. यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है.
Reel To Real-टीवी के 7 सितारे सेट पर हार बैठे दिल, ऑनस्क्रीन पार्टनर संग रचाई शादी, कुछ का हुआ तलाक, तो कुछ…
कथक नृत्य नाटिका ‘सृजन’ की तरंग में डूबे लोग, 'राग विराग' की अनूठी प्रस्तुति
दुल्हन की मां दूल्हे से इंस्टाग्राम पर करती थी बात, सोशल मीडिया पर ही तय कर लिया शादी का दिन, फिर विवाह वाले दिन
जब विकेट लेने के बाद 'सुधबुध' खो बैठा बॉलर, जश्न मनाते-मनाते आ गया सड़क पर, हंसने लगे लोग और फिर...