Nothing Phone 1 के लिए कार्ल पेई (Carl Pei) ने Android 13 क्लोज्ड बीटा की घोषणा की है. साथ ही, इस हैंडसेट को बाद में ओपन बीटा प्रोग्राम मिलने की भी जानकारी दी गई है. Android 13 OS पर आधारित Nothing OS से डिवाइस में कुछ बड़े सुधार होने की उम्मीद है. क्योंकि Nothing OS स्किन अपने आप में स्टॉक एंड्रॉइड के करीब है. (फ़ोटो क्रेडिट: Nothing1)
Nothing Phone 1 के Android 13 क्लोज्ड बीटा का खुलासा ट्विटर पर कार्ल पेई ने किया है. उन्होंने 30 नवम्बर को किए गए ट्वीट में कहा कि Android 13 पर आधारित Nothing OS को आज से क्लोज्ड बीटा में टेस्ट किया जाएगा. हालांकि, क्लोज्ड बीटा के लिए अभी तक रेजिस्ट्रेशन डिटेल नहीं दी गई है. (फ़ोटो क्रेडिट: Nothing1)
Nothing Phone 1 का बीटा प्रोग्राम कौनसे रीजन में उपलब्ध होगा इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. यह जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद है. कार्ल पेई ने यह भी बताया है कि इसका ओपन बीटा प्रोग्राम भी दो हफ्ते में जारी किया जाएगा. अगले साल के अंत में Android 13 के स्टेबल रिलीज़ की पुष्टि अभी नहीं की गई है. (फ़ोटो क्रेडिट: Nothing1)
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?