इसके अलावा कंपनी ट्रू वायरलेस ऑडियो कैटेगरी में एयरपोड्स स्टूडियो हैडफोन का भी ऐलान कर सकती है. हालांकि, इस ऑडियो कैटेगरी पर बॉस और सोनी जैसी बड़ी साउंड कंपनी का कब्जा है लेकिन कंपनी अपने नए एयरपोड्स स्टूडियो हैडफोन की खासियत के चलते यहां भी बाजी मार सकती है. एयरपोड्स स्टूडियों हैडफोन की लीक हुई तस्वीरों के अनुसार यह एक स्पोर्टी लुक का है.
कंपनी iPhone 12 की लॉन्चिंग पर ट्रैकिंग डिवाइस एयरटैग्स को भी लॉन्च कर सकती है. नया एयरटैग ब्लूटूथ की सुविधा के साथ आ सकता है जिसे आप अपने iPhone से भी कनेक्ट भी कर सकते हैं. कंपनी इस नई ट्रैकिंग डिवाइस को अल्ट्रा-वाइडबैंड की तकनीकी के साथ बाजारों में पेश कर सकती है. बता दें कि iPhone 11 और संभावित रूप से iPhone 12 मॉडल से भी इस डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है.
iPhone 12 की लॉन्चिंग में कंपनी आखिरी प्रोडक्ट्स में एप्पल टीवी के नए मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. साल 2017 से कंपनी ने अभी तक टीवी का कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है. जबकि एप्पल टीवी के 4K मॉडल को लगातार अच्छा फीडबैक मिल रहा है. कंपनी का यह मॉडल A10X फ्यूजन प्रोसेसर पर चलता है. कंपनी के टीवी के नए मॉडल A14 बायोनिक चिप से लैस हो सकते हैं जो A10X फ्यूजन प्रोसेसर से भी ज्यादा बेहतर है और कम बिजली की खपत के साथ रैम को भी सपोर्ट करते हैं.
पानी के लिए धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंघा, चक्काजाम से टूट गईं मरीज की सांसें, देखें तस्वीरें
दिशा पाटनी ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शानदार आउटफिट में आईं नजर, देखें- PHOTOS
‘Bigg Boss OTT’ की होस्ट बनने की खबरों के बीच हिना खान ने कहा- ‘जाओ जहां हवा तुम्हें ले जाए’
IND vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 550 विकेट, ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड निशाने पर