वनप्लस बड्स प्रो 2 की भारत में हुई एंट्री, मिलेगा ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट, जानिए कितनी है कीमत?

वनप्लस ने भारत में कंपनी के मेगा लॉन्च इवेंट में अपना वनप्लस बड प्रो 2 और बड्स प्रो 2आर पेश किए हैं. कंपनी इनमें डुअल-ड्राइवर सेटअप मिलता है. वहीं, वनप्लस बड्स प्रो 2आर की कीमत 9,999 रुपये है. यह ऑडियो डिवाइस बड्स प्रो 2 का अधिक किफायती वर्जन है.

First Published: