वनप्लस ने भारत में कंपनी के मेगा लॉन्च इवेंट में अपना वनप्लस बड प्रो 2 और बड्स प्रो 2आर लॉन्च किया है. बड्स प्रो 2 में अब डुअल ड्राइवर और बेहतर एएनसी की सुविधा है. यह डिवाइस डिसेबल ANC के साथ 39 घंटे का प्लेटाइम देने का भी वादा किया गया है. वनप्लस बड प्रो 2 वनप्लस बड्स प्रो का सक्सेसर है. भारत में इसकी कीमत 11,999 रुपये है. यह डिवाइस एक डुअल-ड्राइवर सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसे डेनिश कंपनी Dynaudio को-क्रिएटिड किया गया है.
कलर ऑप्शन की बात करें, तो OnePlus Bud Pro 2 को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. कस्टम EQ विकसित करने के लिए कंपनी ने Hans Zimmer के साथ भी साझेदारी की है. हालांकि, कस्टम EQ OTA अपडेट के साथ उपलब्ध होगा. दिलचस्प बात यह है कि वनप्लस ने इस ऑडियो डिवाइस में हेड-ट्रैकिंग के साथ spatial ऑडियो पेश किया है.
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका