वनप्लस ने अपने OnePlus 10T 5G फोन का अनावरण न्यूयॉर्क में भव्य अंदाज में किया था. यह स्मार्टफोन को उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन डिवाइ, है, जो गेमिंग के शौकीन हैं, क्योंकि फोन यह अब तक के किसी भी वनप्लस डिवाइस के सबसे एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. अगर आप OnePlus 10T 5G खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी फोन के साथ आपको 10 हजार रुपये की कीमत वाले OnePlus Buds Pro पर 3991 रुपये का बड़ा डिस्काउंट देगी.
बता दें कि वनप्लस 10टी 5जी फोन को कंपनी ने भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया है. इसका 8GB+128GB वेरिएंट 49,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट 54,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट वाला डिवाइस 55,999 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी ने इस दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. यह जेड ग्रीन और मूनस्टोन ब्लैक में उपलब्ध है.
वेलेंटाइन से पहले खरीद लें वीवो के यह 5जी फोन, फीचर्स भी हैं शानदार, कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक
भारत की ये है 10 जगहें, जहां भूतों का है बसेरा! नाम सुनकर कांप जाती है रूह
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में