Home / Photo Gallery / tech /oneplus nord ce 2 lite 5g price slash big discount ever number 1 5g phone on amazon

काफी सस्ता हुआ OnePlus का नंबर 1 5G स्मार्टफोन, ग्राहकों की तो निकल पड़ी, हो न जाए out of stock

वनप्लस के स्मार्टफोन्स की गिनती एंड्रॉयड में सबसे अच्छे फोन्स में की जाती है. कंपनी ने शुरुआत से ही अपने फोन में एक से बढ़ कर एक फीचर दिए हैं, जिससे कि इसकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई. कंपनी के 5G फोन की भी काफी डिमांड रहती है, और सोचिए अगर ये आपको सस्ते में मिल जाएं तो. जी हां, अमेज़न पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को काफी सस्ते दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में आपके खरीदने के लिए ये एक अच्छा समय हो सकता है.

01

वनप्लस के स्मार्टफोन एंड्रॉयड सेगमेंट में सबसे अच्छे माने जाते हैं. कंपनी ने शुरुआत से ही अपने फोन में एक से बढ़ कर एक फीचर दिए है, जिससे कि इसकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई. कंपनी के 5जी फोन की भी काफी डिमांड रहती है, और सोचिए अगर ये आपको सस्ते में मिल जाएं तो. जी हां, अमेज़न पर वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite 5G को काफी सस्ते दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है.

02

ये फोन अमेज़न पर नंबर 1 5जी स्मार्टफोन है, और अमेज़न पर इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है. फोन पर 200 रुपये का कैशबैक और वेलकम रिवॉर्ड भी दिया जाता है. इसके अलावा ग्राहकों को स्पॉटिफाई प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी 6 महीने के लिए मुफ्त में मिल जाएगा.

03

खास बात ये है कि ग्राहकों को अपना पुराना फोन बदलने पर यानी कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इसपर 18,000 रुपये की छूट दी जाएगी. यानी कि फोन की कीमत सिर्फ 999 रुपये हो जाएगी. हालांकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है. इसलिए ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपको एक्सचेंज पर इतनी ही कीमत मिले.

04

वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite में 6.59 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि 20:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसका पिक्सल रेजोलूशन 2412×1080 है, और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 5G दिया गया है.

05

कैमरे के तौर पर वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite में ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

06

ओएस की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है. फोन 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है.

07

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें यूज़र्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

  • 07

    काफी सस्ता हुआ OnePlus का नंबर 1 5G स्मार्टफोन, ग्राहकों की तो निकल पड़ी, हो न जाए out of stock

    वनप्लस के स्मार्टफोन एंड्रॉयड सेगमेंट में सबसे अच्छे माने जाते हैं. कंपनी ने शुरुआत से ही अपने फोन में एक से बढ़ कर एक फीचर दिए है, जिससे कि इसकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई. कंपनी के 5जी फोन की भी काफी डिमांड रहती है, और सोचिए अगर ये आपको सस्ते में मिल जाएं तो. जी हां, अमेज़न पर वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite 5G को काफी सस्ते दाम में उपलब्ध कराया जा रहा है.

    MORE
    GALLERIES