Home / Photo Gallery / tech /online task fraud pune man loses rs 1 crore after falling for a new scam

साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!

आजकल साइबर फ्रॉड के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं. अब एक नई घटना में पुणे के 64-साल के बुजुर्ग ने अपनी सारी सेविंग्स गंवा दी. उन्हें करीब 1 करोड़ का नुकसान हो गया है. बुजुर्ग के साथ ठगी 'अर्न ऑन ऑनलाइन टास्क' फ्रॉड के जरिए की गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना.

01

दरअसल, पूर्वी पुणे शहर के हडपसर के निवासी बुजुर्ग ने ऑनलाइन काम कर एक्स्ट्रा पैसे कमाने के चक्कर में अपने पैसे गंवा दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये घटना 13 फरवरी से 26 फरवरी से बीच हुई है. लेकिन, पीड़ित ने इसी हफ्ते पुणे साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत से पता चला है कि पीड़ित ने पिछले साल एक मैसेजिंग ऐप को डाउनलोड किया था, जिससे ग्रुप चैटिंग होती थी. (Image- ShutterStock)

02

इस ग्रुप में कुछ लोगों से जुड़ने के बाद एक अनजान शख्स ने ऑनलाइन आसान काम कर काफी पैसे कमाने का ऑफर दिया. साइबर पुलिस के मुताबिक, ऑफर मिलने के बाद पीड़ित ने उसे मान लिया और उन्हें एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का लाइक बटन मिला, जिसे क्लिक करने पर उन्हें पैसे मिलने थे. पीड़ित को काम पूरा करने पर वेलकम बोनस और कुछ पैसे मिले. (Image- ShutterStock)

03

इसके बाद उन्हें एक प्रीपेड टास्क के लिए 1,000 रुपये देने के लिए कहा गया. इस काम को पूरा करने के बाद उन्हें फिर पैसे मिले. इसके बाद ठग ने कुछ और प्रीपेड टास्क पूरा करने के बाद ज्यादा पैसे देने का वादा किया. धीरे-धीरे पीड़ित ने अपना पैसे डिपॉजिट करना शुरू किया. लेकिन, डिपॉजिट किए गए पैसे मिलने बंद हो गए है और उन्होंने अपना सारा पैसे गंवा दिया. (Image- ShutterStock)

04

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने 60 लाख रुपये की सेविंग और रिटायरमेंट बेनिफिट अमाउंट को गंवा दिया. साथ ही अपने बेटे से लिए हुए 40 लाख रुपये भी पीड़ित से ठग लिए गए. (Image- ShutterStock)

05

पुलिस की जांच से सामने आया है कि पीड़ित के सारे पैसे 5 बैंकों के 12 अकाउंट में गए हैं. पुलिस ने ये भी बताया है कि फरवरी और मार्च के बीच उनके पास ऐसे ही 10 केस सामने आए हैं. (Image- ShutterStock)

06

दरअसल इस तरह की घटना में ठग पहले लोगों को जमा किए गए पैसे के बदले ज्यादा पैसे वापस कर भरोसा हासिल करते हैं. बाद में बड़ा अमाउंट जमा कर उसे वापस नहीं करते. ऐसे में इस तरह किसी के भी झांसे में आने से लोगों को बचना चाहिए. (Image- ShutterStock)

  • 06

    साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!

    दरअसल, पूर्वी पुणे शहर के हडपसर के निवासी बुजुर्ग ने ऑनलाइन काम कर एक्स्ट्रा पैसे कमाने के चक्कर में अपने पैसे गंवा दिए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये घटना 13 फरवरी से 26 फरवरी से बीच हुई है. लेकिन, पीड़ित ने इसी हफ्ते पुणे साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत से पता चला है कि पीड़ित ने पिछले साल एक मैसेजिंग ऐप को डाउनलोड किया था, जिससे ग्रुप चैटिंग होती थी. (Image- ShutterStock)

    MORE
    GALLERIES