ओप्पो A77 को नए अवतार 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. इस फोन को स्काई ब्लू और सनसेच ऑरेन्ज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. फोन के बाकी फीचर्स पिछले वेरिएंट की तरह ही है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स...
ओप्पो ने इस महीने के शुरुआत में ओप्पो A77 को सिंगल वेरिएंट 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया था, और अब कंपनी ने इसे नए अवतार 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. इस फोन को स्काई ब्लू और सनसेच ऑरेन्ज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. फोन के बाकी फीचर्स पिछले वेरिएंट की तरह ही है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स...
खास बात ये है कि इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया दिया गया है. फोन पर BOB और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर अडिशनल इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है.
ओप्पो के इस बजट फोन में 6.56 इंच का HD+LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले डिजाइन मिलता है. फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. ओप्पो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. OPPO A77 में MediaTek HelioG35 प्रोसेसर दिया गया है.
Oppo A77 में एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और एक LED फ्लैश मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है. फोन में एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी मिलता है. स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप और ऑडियो के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। इसके स्काई ब्लू वर्जन का वजन 187 ग्राम और सनसेट ऑरेंज के लिए 189 ग्राम है, जो लेदर की फिनिश के साथ आता है.
iPhone 14 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart दे रहा है ऑफर, मात्र 31,000 में खरीद सकते हैं फोन
UPSC Toppers: 10 सालों में कितनी लड़कियों ने किया टॉप, क्या हैं सफलता के राज?
ये हैं 500 रुपये से भी कम में आने वाले स्मार्ट बल्ब, आवाज देने से होते हैं बंद-चालू, रंग भी बदलते हैं, पड़ोसी देखकर हो जाएंगे इंप्रेस!