चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है. यह फोन वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 6.4 इंच का डिस्प्ले है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ है. इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा है. फिलहाल आइए जानते हैं क्या है इस फोन की कीमत और फीचर्स..
अगर हम इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,990 रुपये है, जिसमें 4GB RAM/ 64GB इंटरनल स्टोरेज है, जो एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में अपने इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में 6GB RAM के साथ लॉन्च किया था. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी भारत में भी इस स्मार्टफोन का 6GB RAM वाला वैरिएंट जल्द लॉन्च करेगी. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन 12 फ़रवरी से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन खरीदते समय अगर आप उसका भुगतान सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो इस पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
यह फोन कलरओएस 5.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर रन करेगा. इसके अलावा इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेससे है. स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसड कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
फोन में लगे कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. स्लेफी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में जान फुकने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स हैं.
रिद्धिमा पंडित ने एकता कपूर के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्स-वाइफ रिद्धि के साथ दिखे राकेश बापट
PHOTOS: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, हिमखंड की चपेट में आई बस, एक की मौत 7 घायल
'यह यादगार लम्हा है... 23 साल पहले मुझसे यहां कुछ छूट गया था,' खिताबी जीत के बाद चंद्रकांत पंडित की आंखों से छलके आंसू
इलेक्ट्रिक साइकिल पर मिल रही कितनी सब्सिडी? खरीदने से पहले जांन लें 5 जरूरी बातें