दिवाली कुछ ही दिन में दस्तक देने वाली है, और इसी मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियां सेल के तहत बेस्ट डील और ऑफर्स की पेशकश कर हैं. इसी बीच आईफोन भी अपने ऑफर्स की वजह से काफी चर्चा में रहा है. अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं, और अभी तक सेल में मिलने वाली डील्स का फायदा नहीं उठा पाएं हैं, तो अभी भी मौका है. जी हां अमेज़न पर ऐपल आईफोन 12 की कीमत में बड़ी कटौती देखी गई है. आईफोन 12 पहले 52,900 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब अमेज़न पर इसे 39700 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 128जीबी वेरिएंट की कीमत है.
बता दें कि ये ऑफर एक्सचेंज वैल्यू को मिलाकर है, जो कि 12,200 रुपये है, और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांसैक्शन पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी इसी में जुड़ा हुआ है. ध्यान देने वाली बात फोन की एक्सचेंज आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है. इसलिए ये बिलकुल ज़रूरी नहीं है कि आपको यही एक्सचेंज ऑफर मिले.
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे
सूर्यगढ़ पैलेस: कियारा-सिद्धार्थ यहां लेंगे फेरे! 65 एकड़ में फैला है ये किलेनुमा होटल, जानें सबकुछ
Haridwar Famous Ghats: हरिद्वार के 7 प्रमुख घाट, जहां स्नान करने से होता है पापों का नाश!