अगर आप ट्रांसपैरेंट ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं , तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, pTron ने भारत में अपने लेटेस्ट Bassbuds Nyx ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. बेहतर ऑडियो परफोर्मेंस के लिए ईयरबड्स में पावरफुल 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं. इसके चार्जिंग केस में एक एलईडी डिस्प्ले है, जो केस की बैटरी लेवल को जानने में आपकी मदद करता है. इसे आसानी से आपके लैपटॉप और स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है. इसका डिजाइन नथिंग ईयरबड्स जैसा है.
pTron Bassbuds Nyx ब्लूटूथ 5.1 के साथ आता है. इसमें रिस्पोंसिव टच कंट्रोल भी दिया गया है, जो आपको टच पैनल को टैप करके कॉल का जवाब देने, रिजेक्ट करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और म्यूजिक चलाने/रोकने की अनुमति देता है. कंपनी ने इसे दो कलर में पेश किया है. ईयरबड्सन में मोनो और स्टीरियो मोड भी दिया गया है.
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा
IND vs AUS: कौन किसका है दुश्मन? विराट और पुजारा के सामने भारी पड़ सकता है अश्विन का टक्करी
धोनी का करियर फिनिश, विराट कोहली का खेल 'खत्म', रोहित शर्मा के नाम पर होने जा रहा है धांसू रिकॉर्ड
एक ने ठोका T20 में 3 शतक, दूसरे के नाम ट्रिपल सेंचुरी, नागपुर में 2 खिलाड़ियों का डब्यू डन!