चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C30s लॉन्च कर दिया है. Realme C30s स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. कंपनी ने Realme C30s को दो वेरिएंट में पेश किया है.
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने बुधवार को भारत में C-सीरीज के तहत अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C30s लॉन्च कर दिया. कंपनी के अनुसार, स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर, 6.5 इंच की और फुल स्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है. नया फोन Realme C30 का एक अपग्रेड वर्जन है. Realme C30s में एक बड़ा डिस्प्ले पैनल, एक 8MP कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है.
कंपनी का कहना है ये इस सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया. Realme C30s स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसका वजन 186 ग्राम है. कंपनी ने Realme C30s को दो वेरिएंट में पेश किया है.
Realme C30s यूजर्स के के लिए दो रंगों, स्ट्राइप ब्लू और स्ट्राइप ब्लैक में उपलब्ध होगा और इसके 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत कीमत 7,499 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये होगी. Realme C30s को 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट और Realme स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
Realme C30s फोन का डिस्प्ले 400 यूनिट्स की पीक ब्राइटनेस और 88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. यह Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. यह 4GB तक रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है.
Realme C30s फोन 5000mAh की बैटरी यूनिट और 10W फास्ट चार्जिंग से लैस है. कैमरा के बात करे, तो फोन में आपको 8MP का AI रियर कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में एक वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है.