रियलमी C33 को 6.5 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है. ये फोन 8.3mm अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें पावरफुल Unisoc T612 Processor मिलता हैस और इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 221,253 तक है. इसमें 12nm ऑक्टा-कोर CPU मिलता है. (Photo: Realme)
पावर के लिए रियलमी C33 में 5000mAh की बैटरी दी जाती है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूज़र्स दिनभर वीडियो, म्यज़िक, सोशल मीडिया का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि इसकी बैटरी पूरा दिन चल सकती है. इसमें यूज़र्स को अल्ट्रा सेविंग मोड दिया जाता है, जिससे कि यूज़र्स 5% बैटरी के साथ 1.2 घंटे वॉट्सऐप चैटिंग कर सकते हैं, 1.8 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं, और 4.1 घंटे स्पॉटिफाई पर गाने सुन सकते हैं. (Photo: Realme)
रियलमी C33 के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें ‘Naye Zamane ka Camera’ मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल AI कैमरा मिलता है. इसमें मौजूद CHDR अल्गोरिद्म मिलता है, जिससे कम लाइट में भी ज्यादा साफ क्वालिटी मिलती है. इसमें नाइट मोड मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो कि AI Beauty मोड के साथ आएगा. (Photo: Tech2)
अजय देवगन को टक्कर देगा उत्तराखंड का ये एक्टर, कभी पापा थे एक्टिंग के खिलाफ, अब हर किरदार से मचा रहा गदर
WhatsApp Business होने जा रहा है महंगा, इस दिन लागू होगी नई कीमत, क्या होगा असर?
Amazon पर गिफ्ट कार्ड का बैलेंस ऐसे करें आसानी से चेक
एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं ये चीजें, ऐसे करें फिर से यूज, रीसाइकल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स