नया फोन खरीदने के लिए आजकल लोगों को ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. इसकी वजह है ई-कॉमर्स के ढेर सारे ऑफर और डिस्काउंट. फ्लिपकार्ट भी अपने प्लैटफॉर्म पर काफी अच्छे ऑफर प्रदान करता है, जिसके तहत ग्राहक काफी सस्ती कीमत में शॉपिंग कर सकते हैं. बेस्ट डील के तहत ग्राहक रियलमी C35 को अब तक के सबसे बड़े ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि रियलमी C35 (4GB+1238GB) को ग्राहक 13,999 रुपये के बजाए सिर्फ 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को अगर SBI कार्ड के ज़रिए खरीदते हैं तो उसपर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन की सबसे खास इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा और 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले है.
कैमरे के तौर पर Realme C35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है. साथ में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट वीजीए सेंसर दिया हुआ है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का AI प्रीमियम सोनी सेंसर दिया हुआ है. इसका अपर्चर साइज f/2.0 है.
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा
'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर
PHOTOS: कभी लेडीज को साड़ी में फुटबॉल खेलते देखा है, गेम के ये फोटो हो रहे वायरल, आप खुद देखें