ब्लूटूथ स्पीकर के सेगमेंट में Realme ने दमदार एंट्री की है और अपना नया Realme Cobble ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है. Realme ने इस स्पीकर को मलेशिया में लॉन्च किया है. दमदार बैटरी और कम कीमत का यह ब्लूटूथ स्पीकर स्पेसिफिकेशन में भी शानदार है. कंपनी ने इस स्पीकर का USP ल्यूमिनस लेनयार्ड दिया है, जो अंधेरे में ग्लो करता है. इस स्पीकर की बैटरी 1,500mAh की है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में आपको 9 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है.
कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की कम्पैटिबिलिटी दी गयी है. स्पीकर में 1,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, इस बैटरी को फुल चार्ज करने में ढाई घंटे लगते है, एक बार फुल चार्ज होने पर यह 9 घंटे का बैटरी बैकअप देती है. आप इस स्पीकर को अपने स्मार्टफोन से रियलमी लिंक ऐप के जरिये कनेक्ट कर सकते है, रियलमी का लिंक ऐप केवल एंड्रॉइड पर ही उपलब्ध है.
PHOTOS: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते-करते हो गया प्यार, दिल टूटा तो...
महाठग सुकेश ने जैकलीन पर जमकर लुटाया प्यार, दिया करोड़ों के गिफ्ट, ये है लिस्ट
डेली यूज के लिए ये 5 कार हैं बेस्ट ऑप्शन, अच्छे माइलेज के साथ कीमत भी है काफी कम
Shraddha Arya: पहले काटा केक फिर पति संग किया लिपलॉक, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने यूं सेलिब्रेट किया जन्मदिन