Home / Photo Gallery / tech /realme festive days sale will start from september 23 these products will be available at ...

23 सितंबर से शुरू होगी Realme की फेस्टिव डेज सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने फेस्टिव डेज सेल की घोषणा की है. सेल में कंपनी रियलमी फोन, रियलमी लैपटॉप, रियलमी वायरलेस ईयरबड्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट देगी. सेल में Realme C33 फोन पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. सेल में ग्राहक हाल ही में लॉन्च किए गए Realme Watch 3 Pro और Realme Buds Air 3 को भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

01

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव डेज सेल की घोषणा की है. सेल में कंपनी रियलमी फोन, रियलमी लैपटॉप, रियलमी वायरलेस ईयरबड्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट देगी. आठ दिनों तक चलने वाली यह सेल 23 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी.

02

सेल में Realme C33 फोन पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. इसके साथ डिवाइस को सेल से 7,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद जा सकेगा. वहीं, सेल में Realme Narzo 50i फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होगी.Realme, Realme GT मॉडल पर भारी छूट की पेशकश करेगा. सेल में रियलमी जीटी 2 की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होगी. इसी तरह सेल में Realme GT 2 Pro को 8GB रैम मॉडल को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

03

Realme Festive Days सेल में हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT Neo 3T पर भी शानदार डील मिलेगी. स्मार्टफोन के 6GB और 8GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 22,999 और 24,999 रुपये हैं. वहीं, फोन का टॉप-एंड मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है. इसकी कीमत 33,999 रुपये है. हालांकि सेल में टॉप-एंड मॉड 26,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

04

सेल में Realme 9 Pro+ 17,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा. फोन की मूल कीमत 24,999 रुपये है. कंपनी इस पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. वहीं स्टैंडर्ड Realme 9 Pro के 6GB रैम वाले वेरिएंट को सेल से 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दूसरी ओर, फोन का 8GB रैम वेरिएंट 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

05

आगामी Realme Festive Deals सेल में ग्राहक हाल ही में लॉन्च किए गए Realme Watch 3 Pro और Realme Buds Air 3 को भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. दोनों डिवाइस की कीमत क्रमशः 4,999 और 2,499 है रुपये है. Realme ने सेल की एक माइक्रोसाइट बनाई है जिसमें सेल से संबंधित लेटेस्ट अपडेट मिलेंगे.

  • 05

    23 सितंबर से शुरू होगी Realme की फेस्टिव डेज सेल, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट

    स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव डेज सेल की घोषणा की है. सेल में कंपनी रियलमी फोन, रियलमी लैपटॉप, रियलमी वायरलेस ईयरबड्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट देगी. आठ दिनों तक चलने वाली यह सेल 23 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी.

    MORE
    GALLERIES