चीनी ब्रांड Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Band 2 लॉन्च कर दिया है. इस बजट फिटनेस ट्रैकर को दिसंबर में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था. रेडमी बैंड 2 में 1.47 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 247 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी की पेशकश करता है. Redmi के लेटेस्ट बजट फिटनेस ट्रैकर में 210mAh की बैटरी मिलती है और यह 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. Redmi Band 2 में 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का नया बैंड हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर से लैस है. यह विरेबल वॉटर रिसस्टेंट के लिए 5ATM रेटिंग के साथ आता है.
Redmi Band 2 में 172 × 320 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 247ppi पिक्सल डेंसिटी और 450nits पीक ब्राइटनेस वाला 1.47-इंच TFT LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है. यह 100 से अधिक प्रीसेट वॉच फेस के साथ प्री-लोडेड आता है. इनमें से कुछ घड़ी के फेस कस्टमाइजेबल भी हैं और यूजर्स गैलरी वॉच फेस के लिए गैलरी से इमेज सेलेक्ट कर सकते हैं.
रेड्मी बैंड 2 हुड के तहत एक ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर और एक ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर पैक करता है. यह स्टेप्स, नींद और फीमेल हेल्थ जैसी रेगूलर ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है. नवीनतम बजट फिटनेस ट्रैकर एक एक्सेलेरोमीटर पैक करता है और आउटडोर रनिंग, योगा और हाइकिंग सहित 30 से अधिक स्पोर्ट्स को ट्रैक कर सकता है.
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस