नई दिल्ली. रेडमी फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए भारत में क्योंकि रेडमी नोट 11 की कीमत में कटौती हो गई है. कंपनी का ये बजट फोन लगभग सभी प्लैटफॉर्म पर कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है या हमेशा के लिए ये कटौती हुई है. ये भी माना जा रहा है कि अभी रेडमी नोट सीरीज़ ने 8 साल पूरे किए है, तो ऐसा हो सकता है कि कंपनी ने इस खुशी में इसकी कीमत कम कर दी है. (Photo: Mi.)
रेडमी नोट 11 भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, और खास बात ये है कि इसके तीनों वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है. इसके 4जीबी,64जीबी स्टोरेज को 13,499 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके 6जीबी रैम,64जीबी स्टोरेज को 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आखिर में इसके 6जीबी,128जीबी स्टोरेज को 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. (Photo: Mi.)
बता दें कि यही कीमत कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Mi.कॉम और अमेज़न पर भी रखी गई है. हालांकि इसके बेस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर और भी सस्ते दाम 12,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि Mi.कॉम से खरीदारी करने पर ग्राहकों को ICICI क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा सकता है. (Photo: Mi.)
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!
'रामायण' सीरियल फेम दीपिका चिखलिया की बेटियां हैं उनकी तरह खूबसूरत, जानें क्या करते हैं पति?