Home / Photo Gallery / tech /samsung galaxy a73 5g price cut get huge 18 thousand rupees discount on amazon new cost bu...

18 हज़ार रु सस्ता हुआ Samsung का धांसू 5G फोन, इतनी कीमत में नहीं मिलेगा 108MP कैमरा

Samsung Galaxy A73 5G: अगर आप सैमसंग के फैन हैं और नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप Galaxy A73 5G को बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं. अगर आपके पास कोई पुराना फोन हो ये डील आपको बेस्ट प्राइज़ पर मिल जाएगी. इतना ही नहीं इतना ही नहीं अमेज़न इस पर बहुत सारे बैंक ऑफर भी दे रहा ,है जिसका फायदा पाकर आप डील को और भी बेहतरीन बना सकते हैं.

01

सैमसंग के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले धाकड़ फोन गैलेक्सी A73 5G की कीमत में कटौती हो गई है. यह फोन 18 हज़ार रुपये सस्ता हो गया है. यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है और Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी A73 के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत अमेज़न पर 47,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट की गई थी. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे ज़बरदस्त ऑफर के बाद फोन को सिर्फ 20,940 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा ये ऑफर...Photo: Shutterstock

02

Amazon वेबसाइट पर देखा जाए तो Samsung Galaxy A73 पर 18% की भारी छूट दी रही है, जिससे आपकी बड़ी बचत हो सकती है. डिस्काउंट के बाद ये फोन आपको सिर्फ 38,990 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा कुछ ऑफर का इस्तेमाल करके सैमसंग गैलेक्सी A73 की कीमत को और भी कम किया जा सकता है. दरअसल फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

03

Samsung Galaxy A73 5G पर एक्सचेंज ऑफर भी.. खास बात ये है कि अमेज़न इस Samsung Galaxy A73 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो सैमसंग गैलेक्सी A73 की कीमत पर आपको 18,050 की छूट मिल जाएगी. हालांकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

04

इन दोनों ऑफर्स ने मिलकर Samsung Galaxy A73 5G की कीमत घटाकर सिर्फ 20,940 रुपये हो जाती है. यानी कि ग्राहक 38,990 रुपये वाले फोन को सिर्फ 20940 रुपये में घर ला सकते हैं, और इस तरह 18,050 रुपये की बचत कर सकते हैं.

05

इतना ही नहीं अमेज़न इस पर बहुत सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है जिसका फायदा पाकर आप डील को और भी बेहतरीन बना सकते हैं. फोन की खरीदारी के लिए अगर आप HSBC क्रेडिट या बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं को आपको अच्छी छूट मिल जाएगी.

06

सैमसंग Galaxy A73 5G 5Gस्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. इस फोन के सबसे खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले, 108 मैगपिक्सल का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) कैमरा और IP67 रेटिंग मिलती हैं.

  • 06

    18 हज़ार रु सस्ता हुआ Samsung का धांसू 5G फोन, इतनी कीमत में नहीं मिलेगा 108MP कैमरा

    सैमसंग के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले धाकड़ फोन गैलेक्सी A73 5G की कीमत में कटौती हो गई है. यह फोन 18 हज़ार रुपये सस्ता हो गया है. यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ आता है और Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट मिलता है. सैमसंग गैलेक्सी A73 के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत अमेज़न पर 47,490 रुपये की कीमत पर लिस्ट की गई थी. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे ज़बरदस्त ऑफर के बाद फोन को सिर्फ 20,940 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा ये ऑफर...Photo: Shutterstock

    MORE
    GALLERIES